नॉर्थ मेसेडोनिया में कोरोना मरीजों के हॉस्पिटल में आग का हाहाकार

मेसेडोनिया में कोविड-19 के मरीजों के एक अस्थायी अस्पताल में भीषण आग भभकी और बड़ी-बड़ी लपटें उठने लगीं। आग की इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है।
नॉर्थ मेसेडोनिया में कोरोना मरीजों के हॉस्पिटल में आग का हाहाकार
नॉर्थ मेसेडोनिया में कोरोना मरीजों के हॉस्पिटल में आग का हाहाकारSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

मेसेडोनिया। दुनियाभर में महामारी कोरोना ने पैर पसार रखे हैं, अभी भी लगभग कई देशों में कोरोना संक्रमण के रोजाना नए मामलों और इस वायरस की चपेट में आने वालों की मौत होने की पुष्टि हो रही है। इसी बीच आगजनी जैसी घटनाएं अलग तहलका मचा कर लोगों की जान ले रही है। अब यूरोपीय देश उत्तर मेसेडोनिया में कोविड-19 के मरीजों के एक अस्थायी अस्पताल में भीषण आग भभकी और बड़ी-बड़ी लपटें उठने लगी।

आग की घटना में 10 लोगों की मौत :

बताया जा रहा है कि, नॉर्थ मेसेडोनिया में पश्चिमी शहर टेटोवो में कोविड-19 के मरीजों के लिए एक अस्थायी अस्पताल बनाया गया, जिसमें बुधवार देर रात के वक्‍त आग का हाहाकार मच गया और आग की इस घटना में 10 लोगों के मारे जाने की बात सामने आ रही है, जबकि कई लोग झुलसे हैं। मेसेडोनिया में आग की इस घटना के बारे में पुलिस और जन स्वास्थ्य अधिकारियों ने जानकारी दी है।

मेसेडोनिया के पश्चिमी शहर टेटोवो में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में इजाफा दर्ज होता देख, यहां अस्पताल खोला गया था और इसी अस्‍पताल में बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और आग को बुझाने में करीब 45 मिनट का समय लगा। आग की घटना के बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि, ''अस्पताल के कर्मचारियों और मरीजों को राजधानी स्कोप्जे के एक अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है।'' तो वहीं, प्रधानमंत्री जोरन जेव ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा- आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। घटनास्थल पर एक विस्फोट के बाद आग लगी।

बाल्कन देश के उत्तर-पश्चिम में टेटोवो में एक कोरोना हॉस्पिटल में आग लग गई है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। टेटोवो में एक भयानक दुर्घटना हुई है, फिलहाल 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, लेकिन यह संख्या और भी बढ़ सकती है।

स्वास्थ्य मंत्री वेंको फिलिप्स

बताते चलें कि, नॉर्थ मेसेडोनिया की आबादी करीब 20 लाख है और जहां पर तेतोवो में मुख्‍य रूप से अल्‍बानियन आबादी रहती है, इस समुदाय के लोगों ही सबसे ज्‍यादा कोविड संक्रमित मरीज हैं। अगस्‍त माह के मध्‍य से ही मेसेडोनिया में कोराना के केसेज तेजी से बढ़ रहे हैं, इस कारण सरकार को यहां पर कड़े प्रतिबंध लागू करने पड़ गए हैं और कैफे और रेस्‍टोरेंट्स के लिए हेल्‍थ पास तक जारी कर रहे है और तभी संचालित कर पा रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com