Oman : मस्कट एयरपोर्ट पर Air India Express के विमान के इंजन में आग लगने से मचा हड़कंप
ओमान, दुनिया। कई बार विमान में कोई घटना घट जाने, किसी घटना की आशंका होने, तकनीकी खराबी या अन्य किसी भी कारण के चलते विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवा ली जाती है या विमान को डायवर्ट कर दिया जाता है, लेकिन कई बार विमान दुर्भाग्यवश दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है। ऐसा ही एक मामला आज एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की ओमान के मस्कट एयरपोर्ट से सामने आया है। यहां, फ्लाइट के इंजन में अचानक आग लग गई।
Air India Express के विमान में हादसा :
दरअसल, बीते कुछ समय में कई एयरलाइन कंपनियों की फ्लाइट से जुड़ी लगातार ख़बरें सामने आई थी। हालांकि, इन मामलों के तहत इन विमान की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग करा ली गई है, लेकिन इस मामले में ओमान के मस्कट एयरपोर्ट Air India Express की फ्लाइट संख्या IX 442 के एक इंजन में अचानक आग लग गई। इस विमान में यह आग ऐसे समय पर लगी जब इस फ्लाइट में क्रू मेंबर्स के साथ कुल 147 लोग सवार थे। इसके अलावा यह फ्लाइट कोचीन के लिए टेक ऑफ करने ही वाली थी, लेकिन जैसे ही आग लगी कुछ ही देर में धुआं पूरी फ्लाइट में भर गया। हालांकि, इस हादसे के बाद इस फ्लाइट को रद्द करना पड़ा।
सुरक्षित है सभी लोग :
बताते चलें, हादसे के समय फ्लाइट में मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं। इस घटना की जानकारी देते हुए DGCA ने कहा कि, 'हम मामले की जांच कर रहे हैं। यात्रियों को भारत लाने के लिए दूसरी फ्लाइट्स का इंतजाम किया गया है। Air India Express Air India की कम कीमत वाली सहायक एयरलाइन है। जो हफ्ते में करीब 1000 फ्लाइट का संचालन करती है।'
एयरपोर्ट पर मचा हड़ंकप :
इस हादसे में भले ही एयरपोर्ट पर फ्लाइट में आग लग गई हो लेकिन सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। बताते चलें, इस हादसे से एयरपोर्ट पर हड़ंकप मच गया। हालांकि, इस तरह की खबरें पिछले कुछ समय में लगातार सामने आ रही है। इस मामले में Air India की विमान संख्या IX-442, VT-AXZ दुर्घटना का शिकार हुआ है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।