अमेरिका: अश्वेत की मौत के प्रदर्शन में कोई विदेशी हस्तक्षेप नहीं- FB

अमेरिका में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लाइड की मौत के विरोध में फेसबुक ने कहा, देशव्यापी प्रदर्शनों में उसके मंच का इस्तेमाल करने में किसी तरह का कोई विदेशी हस्तक्षेप नहीं देखा गया है।
अश्वेत की मौत के प्रदर्शन में कोई विदेशी हस्तक्षेप नहीं- FB
अश्वेत की मौत के प्रदर्शन में कोई विदेशी हस्तक्षेप नहीं- FBPriyanak Sahu -RE
Published on
Updated on
1 min read

अमेरिका। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने शुक्रवार को कहा कि, अश्वेत अफ्रीकी अमेरिकी नागरिक जॉर्ज फ्लाइड की मौत के विरोध में देशव्यापी प्रदर्शनों में उसके मंच का इस्तेमाल करने में किसी तरह का कोई विदेशी हस्तक्षेप नहीं देखा गया है।

फेसबुक के साइबर सिक्योरिटी प्रमुख नैथानील ग्लेचर ने कहा, ''हम गंभीरता से देख रहे हैं और हमने अभी तक विदेशी हस्तक्षेप या घरेलू समन्वित अमानवीय व्यवहार को इन विरोध प्रदर्शनों को लक्षित करते हुए नहीं देखा है।" श्री ग्लेचर ने कहा, ''हम विदेशी हस्तक्षेप के स्पष्ट सबूत के बिना निष्कर्ष पर पहुंचने के खिलाफ लोगों को सावधान करना चाहते हैं।"

इससे पहले गुरुवार को अमेरिकी अटॉर्नी जनरल विलियम बार ने कहा कि, फ़्लॉइड की मौत पर चल रहे विरोध प्रदर्शनों में संघीय सरकार ने विदेशी 'कलाकारों' (लोगों) को हस्तक्षेप करते हुए देखा है।

गौरतलब है कि, अश्वेत फ्लायड की 25 मई को मिनीपॉलिस शहर में पुलिस हिरासत में मौत हो गयी थी। उसकी मौत के विरोध में देश के विभिन्न हिस्सों के अलावा कई देशों में भी विरोध प्रदर्शन हुए। प्रदर्शनों के कारण अमेरिका के कई शहरों में कर्फ्यू तक लागू करना पड़ा और व्हाईट हाउस के समक्ष प्रदर्शन के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति भवन के बंकर में शरण लेनी पड़ी थी।

सोशल मीडिया दिग्गज ने कहा कि, इसने दो श्वेत बहुल समूहों, प्राउड बॉयज और अमेरिकन गार्ड से जुड़े पेजों और एकाउंटों को हटा दिया है। दोनों समूहों ने लोगों को फ्लॉयड विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने की योजना बनाई थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com