यूक्रेन में रूसी आक्रमण की फर्जी खबरें रोकने का प्रयास जारी:एसबीयू
यूक्रेन में रूसी आक्रमण की फर्जी खबरें रोकने का प्रयास जारी:एसबीयूSocial Media

यूक्रेन में रूसी आक्रमण की फर्जी खबरें रोकने का प्रयास जारी : एसबीयू

एसबीयू ने एक बयान में कहा कि यूक्रेन को झूठी रिपोर्टों के प्रसार और चीजों को गलत ढंग पेश करने के प्रयासों का सामना करना पड़ा है।
Published on

कीव। सिक्योरिटी सर्विस ऑफ यूक्रेन (एसबीयू) ने सोमवार को कहा कि वह लोगों में घबराहट और सुरक्षा को लेकर विश्वास को कायम रखने के लिए नए सिरे से सोशल नेटवर्क एवं मीडिया हाउस दोनों पर आतंक और फर्जी खबरें फैलाने की प्रवृत्ति पर नियंत्रण के लिए प्रयास कर रही है। एसबीयू ने एक बयान में कहा कि यूक्रेन को झूठी रिपोर्टों के प्रसार और चीजों को गलत ढंग पेश करने के प्रयासों का सामना करना पड़ा है। यह हाइब्रिड युद्ध की शक्तिशाली लहर के अलावा कुछ भी नहीं है।

एसबीयू ने कहा कि सोशल नेटवर्क साइटस और मीडिया तथा कुछ राजनेता देश में झूठी खबरें फैला रहे हैं , जिसका पता लगाकर इस प्रवृत्ति को रोकने के लिए सक्रिय रूप से प्रयास की जा रही है। झूठी खबरों के प्रसार का मकसद यूक्रेनी समाज में डर का माहौल पैदा करना, एकता और नागरिकों के सुरक्षा विश्वास को कमजोर करना है।

पिछले कुछ महीनों से पश्चिम और यूक्रेन, रूस पर आरोप लगा रहे हैं कि उसने वह यूक्रेन पर हमला करने की तैयारी कर रहा है। वहीं रूस ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया है। रूस का कहना है कि वह किसी को धमकी नहीं दे रहा है बल्कि उसने नाटो सेना की गतिविधियों के चलते सीमा पर सैन्य बलों को तैनात किया है। रूस का कहना है कि उसे अपनी धरती पर सैना को एक जगह से दूसरी जगह भेजने का अधिकार है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com