Earthquake in China
Earthquake in ChinaRaj Express

Earthquake in China : भूकंप ने मचाई चीन में तबाही, गांसु में 105 और किंघई में 13 लोगों की मौत

Earthquake in China : चीनी सरकार ने भूकंप प्रभावित गांसु और किंघई में आपदा राहत प्रयासों के लिए 200 मिलियन युआन (लगभग 28.18 मिलियन डॉलर) की धनराशि आवंटित की।
Published on

हाइलाइट्स :

  • भूकंप का केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर अंदर था।

  • राष्ट्रपति जिनपिंग ने लोगों के लिए उचित व्यवस्था करने का आग्रह किया।

  • किर्गिज़ प्रान्त में आर्टक्स में 5.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज।

चीन। भारत के पड़ोसी देश चीन में भूकंप से कई लोगों की मौत की खबर सामने आई है। चीन के गांसु प्रान्त में सोमवार - मंगलवार रात के दरमियान 6.2 तीव्रता का भूकंप आया। इससे इंटरस्ट्रक्चर से साथ - साथ जानमाल की भी काफी हानि हुई। भूकंप के बाद लोग काफी डरे हुए थे। सोमवार रात 11:59 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। बताया जा रहा है कि, भूकंप का केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर अंदर था। मंगलवार दोपहर तक 6.2 तीव्रता के भूकंप से गांसु में 105 और किंघई में 13 लोगों की मौत हो चुकी है।

राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने उत्तर-पश्चिमी चीन के गांसु प्रांत के जिशिशान काउंटी में सोमवार आधी रात को आए 6.2 तीव्रता के भूकंप के बाद लोगों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी खोज और बचाव प्रयासों और प्रभावित लोगों के लिए उचित व्यवस्था करने का आग्रह किया है।

चीन भूकंप
चीन भूकंपRaj Express

इसके अलावा चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के अनुसार, मंगलवार सुबह उत्तर पश्चिमी चीन के झिंजियांग के किज़िलसु किर्गिज़ स्वायत्त प्रान्त में आर्टक्स में 5.5 तीव्रता का भूकंप भी दर्ज किया गया। चीनी सरकार ने मंगलवार को उत्तर पश्चिम चीन में भूकंप प्रभावित गांसु और किंघई प्रांतों में आपदा राहत प्रयासों का समर्थन करने के लिए 200 मिलियन युआन (लगभग 28.18 मिलियन डॉलर) की धनराशि आवंटित की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com