राज एक्सप्रेस। स्विट्जरलैंड के दावोस में चल रहे वर्ष 2020 के वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) कार्यक्रम से इतर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प से मुलाकात (Donald Trump Meets Imran Khan) की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कश्मीर मुद्दे पर चर्चा हुई। आइये देखें किसने क्या कहा?
कश्मीर मामले पर ट्रम्प की प्रतिक्रिया-
कश्मीर मामले पर राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ''कश्मीर के हालात पर हमारी नजर बनी हुई है, हम इसे नजदीक से देख रहे हैं। हम लोग ज्यादा व्यापार कर रहे हैं, कुछ बॉर्डर पर हम साथ में काम कर रहे हैं।''
इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने इमरान खान के साथ मीडिया को संबोधित करते हुए यह बात कही...
मीडिया ने ट्रम्प से पूछा पाक दौरे का सवाल :
दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान मीडिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प से एक सवाल पूछा- क्या वे अगले महीने भारत दौरे के बाद पाकिस्तान भी जाएंगे?
इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह सवाल टालते हुए कहा कि, “हम अभी मिल रहे हैं, ताकि आगे मुलाकात न करनी पड़े।” आगे उन्होंने यह भी कहा कि, इमरान और उनके काफी अच्छे रिश्ते हैं और वे इमरान को देख कर काफी खुश हैं।
क्या है वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम :
जानकारी के लिए बताते चलें कि, वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम (WEF) एक कार्यक्रम होता है, जिसकी शुरुआत साल 1971 में दुनिया की स्थिति में सुधार लाने के उदेश्य से हुई थी। यह WEF कार्यक्रम हर वर्ष दावोस के अल्पाइन स्काई रिजॉर्ट में होता है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।