कजाकिस्तान में गोला-बारूद डिपो विस्फोट में मृतकों की संख्या नौ हुई

कजाकिस्तान के दक्षिणी जाम्बिल क्षेत्र में गोला-बारूद के गोदाम (डिपो) में सिलसिलेवार विस्फोटों में शुक्रवार को मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गयी है।
कजाकिस्तान में गोला-बारूद डिपो विस्फोट में मृतकों की संख्या नौ हुई
कजाकिस्तान में गोला-बारूद डिपो विस्फोट में मृतकों की संख्या नौ हुईSocial Media
Published on
Updated on
1 min read

नूर-सुल्तान। कजाकिस्तान (Kazakhstan) के दक्षिणी जाम्बिल क्षेत्र में गोला - बारूद के गोदाम (डिपो) में सिलसिलेवार विस्फोटों में शुक्रवार को मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गयी है। रक्षा मंत्रालय की ओर से आज जारी एक बयान के मुताबिक गुरुवार को सेना के एक गोदाम में विस्फोट हो गया। गोदाम में गोला-बारुद और इंजीनियरिंग सामग्रियां संग्रहित की गयी थी। गोदाम में एक के बाद एक लगातार 10 विस्फोट हुए जिसमें आज सुबह तक मरने वालों की संख्या पांच थी। जबकि 28 अन्य अभी अस्पताल में भर्ती हैं। मृतकों में फायर ब्रिगेड प्रमुख एर्किन नादिरबेकोव भी शामिल हैं। डिपो के आसपास की बस्तियों से लोगों को वहां से निकाला जा रहा है।

मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि जाम्बिल क्षेत्र के बेजाक जिले में तैनात एक सैन्य संयुक्त में विस्फोट के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार आपातकालीन सेवाओं के कर्मचारियों, एक सैन्य इकाई, एक गार्ड और सैन्य अभियोजक के कार्यालय के कर्मचारी सहित नौ लोग मारे गए। पीड़ितों की पहचान की जा रही है। लापता चार लोगों को पता लगाया जा रहा है।

कजाकिस्तान (Kazakhstan) के रक्षा मंत्री नूरलान यरमेकबायेव ने कहा, ''हम विस्फोट के विभिन्न कारणों से इंकार नहीं कर रहे हैं। यह सुरक्षा व्यवस्था में चूक अथवा स्वत: स्फूर्त गोलीबारी या रासायनिक प्रतिक्रिया हो सकती है। आगजनी या तोड़फोड़ को नकारा नहीं जा सकता है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com