फिलीपींस: चक्रवाती तूफान 'राई' से तबाही लगातार जारी, 375 लोगों की जान गई

दुनियाभर के देशों में अन्य अलग गंभीर परिस्थितियां भी लगातार दिखाई दे रही हैं। फिलीपींस में एक चक्रवाती तूफान जिसका नाम है 'राई' है, ने दस्तक दी है। इस तूफान से अब तक सैंकड़ों लोगों की जान जा चुकी हैं।
फिलीपींस: चक्रवाती तूफान 'राई' से तबाही लगातार जारी
फिलीपींस: चक्रवाती तूफान 'राई' से तबाही लगातार जारी Social Media
Published on
Updated on
2 min read

फिलीपींस, दुनिया। कोरोना वायरस के नए-नए वेरिएंट्स के बीच दुनियाभर के देशों में अन्य अलग गंभीर परिस्थितियां भी लगातार दिखाई दे रही हैं। इन परिस्थितियों में चाहें आई कोई प्राकृतिक आपदा हो या फिर कोई गंभीर दुर्घटना। वहीँ, अब फिलीपींस में एक चक्रवाती तूफान जिसका नाम है 'राई' है, ने दस्तक दी है। इस तूफान से अब तक सैंकड़ों लोगों की जान जा चुकी है।

मरने वालों का आंकड़ा :

दरअसल, फिलीपींस में 'राई' नाम के तूफान ने पिछले करीब 6 दिन से लगातार तबाही मचा रखी है। मीडिया रिपोर्टों की मानें तो गुरुवार तक 'राई' से मच रही तबाही में मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ा ही है। वहीं, फिलीपींस में आज इस विनाशकारी तूफान राई से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 300 के पार पहुंच गया है। सही आंकड़ा देखे तो यहाँ अब तक 375 लोगों की जान जा चुकी है। इस बारे में जानकारी राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन परिषद (NDRRMC) ने दी है। इतना ही नहीं राहत बचाव दलों द्वारा तो इस प्राकृतिक त्रासदी को ‘पूर्ण नरसंहार’ का नाम दिया जा रहा है। तूफान के बीच व्यापक भूस्खलन ने मुसीबत और बढ़ाती ही जा रही है। हाल यह है कि, कई इलाकों में लाइट न होने से परेशानी हो रही है तो कहीं पीने लायक पानी बहुत कम मात्रा में बचा है। इन हालातों में कुछ इलाकों कि तुलना दूसरे विश्व युद्ध से भी बदतर बमबारी होने जैसी बताई जा रही है।

फिलीपींस प्रसारक ने बताया :

परिषद के हवाले से CNN फिलीपींस प्रसारक ने बताया, "क्रिसमस से एक दिन पहले शुक्रवार को एनडीआरआरएमसी ने बताया कि तूफान में मरने वालों की संख्या 326 तक पहुंच गई है। इसमें अन्य 661 लोग घायल हुए हैं और 58 लोग लापता हैं। 16 दिसंबर से तूफान की चपेट में आने के बाद से अब तक 332,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।" बताते चलें, इससे पहले इसी साल में फिलीपींस में 'अम्बो' नाम के चक्रवाती तूफान से भी तबाही का मंजर छा चुका है।

गौरतलब है कि, अब चक्रवाती तूफान 'राई' को काफी शक्तिशाली बताया जा रहा है। हालांकि, अब यह कुछ हल्का नजर आरहा है, लेकिन जब बीते दिनों 'राई' ने दस्तक दी थी तब से फिलीपींस में काफी तबाही मच चुकी है और तबाही का मंजर जारी ही है। फिलीपींस में अलर्ट जारी कर दिया गया है साथ ही बचाव और राहत का कार्य जारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com