कोरोना कहर के बीच तुर्की का इराक में आतंकवाद-विरोधी अभियान, 8 ढेर

तुर्की उन देशों में से एक है, जहां कोरोना का संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है, तो वहीं उत्तरी इराक में निगरानी के दौरान 8 पीकेके आतंकवादियों को एक हवाई अभियान में ढेर किया गया।
कोरोना कहर के बीच तुर्की का इराक में आतंकवाद-विरोधी अभियान, 8 ढेर
कोरोना कहर के बीच तुर्की का इराक में आतंकवाद-विरोधी अभियान, 8 ढेरSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्‍सप्रेस। खतरनाक कोरोना वायरस ने लगभग सभी देशों को अपनी चपेट में ले रहा रखा है एवं तुर्की में भी कोविड-19 का संक्रमण बहुत तेज़ी से फैल रहा है। तो वहीं इसी बीच तुर्की ने उत्तरी इराक में आतंकवाद-विरोधी अभियानों के दौरान हवाई हमले जैसी खबरे सामने आ रही हैं।

पीकेके के आठ सदस्य ढेर :

बताया गया है कि, उत्तरी इराक में आतंकवाद विरोधी अभियान में कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के आठ सदस्यों को ढेर किया गया है। इस बारे में मंत्रालय ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट साझा किया, जिसमें लिखा- उत्तरी इराक के गारा क्षेत्र में निगरानी के दौरान पहचाने गए आठ पीकेके आतंकवादियों को एक हवाई अभियान में मार गिराया गया। जबतक आखिरी आतंकवादी नहीं मार गिराया जाता तबतक हमारा अभियान जारी रहेगा।

'ऑपरेशन क्लॉ' नाम का सैन्य अभियान शुरू :

तुर्की ने 27 मई को पड़ोसी देश इराक में पीकेके गढ़ों को निशाना बनाते हुए 'ऑपरेशन क्लॉ' नाम से एक सैन्य अभियान शुरू किया है, जिसके बारे में तुर्की सरकार का कहना है कि, यह तुर्की क्षेत्र के अंदर सीमा पार हमलों को शुरू करने के लिए किया गया है।

तुर्की, अमेरिका और यूरोपीय संघ द्वारा आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध किये गये पीकेके ने तुर्की के खिलाफ 30 साल का सशस्त्र अभियान चलाया, जिससे 40,000 से अधिक लोगों की जानें चली गई हैं।

तुर्की में तेजी से फैल रहा कोरोना का संक्रमण :

बता दें कि, तुर्की भी उन देशों में से एक है, जहां पर कोविड-19 का संक्रमण बहुत तेज़ी से फैल रहा है। आज शुक्रवार को तुर्की के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री फहार्टिन कोका ने बताया कि, कोरोना के कुल 3122 नये सामने आये हैं, जब‍कि 109 नए मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्‍या 2600 हो गई हैं। इसके अलावा कोरोना संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 104912 हो गई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com