राज एक्सप्रेस। पूरी दुनिया बुरी तरह से कोरोना वायरस (कोविड-19) की चपेट में आ चुकी है। वहीं, भारत सहित दुनियाभर के देशों में भी कोरोना के मामलें बहुत तेजी से फैलता नजर आ रहा है। हालांकि, खुशी की बात यह है कि, सभी देशों में ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। यानि जितने लोग कोविड-19 की चपेट में आ रहे हैं, उनमें से काफी ज्यादा लोग कोरोना की जंग जीत कर अपने घरों को भी लौट रहे हैं।
दुनियाभर में कोरोना का आंकड़ा :
दुनियाभर में कोरोना वायरस जंगल में लगी आग की तरफ दिन ब दिन फैलता ही जा रहा है। हर दिन नए आंकड़े सामने आते हैं। वहीं अब नए आंकड़ों के अनुसार, दुनियाभर में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2.58 करोड़ पर पहुंच गया है। जबकि मरने वालों मरीजों की संख्या 8.58 लाख के पार पहुंच चुकी है। जबकि कोरोना से संक्रमित हो कर ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा 1.71 करोड़ का है।
कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा :
जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, दुनियाभर में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 2.56 करोड़ तक पहुंच गई है। यदि सही आंकड़ा देखा जाए तो बुधवार की सुबह तक पूरी दुनिया में कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 25,925,470 पर था और कोरोना से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या अब तक 861,667 तक पहुंच चुकी है, हालांकि, पूरी दुनिया भर के देशों में अब तक कोरोना से संक्रमित हुए 18,209,740 लोग ठीक होकर अपने घर भी जा चुके हैं।
सबसे ज्यादा प्रभवित देश :
बताते चलें, कोरोना की जन्म भूमि यानि चीन में अब तक कोरोना के 85,058 मामले सामने आ चुके हैं जबकि चीन में मरने वालों का आंकड़ा 4,634 पर हैं। जबकि, अमेरिका कोरोना की चपेट में आकर बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
अमेरिका में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या अब तक 6,257,571 तक पहुंच गई है। यहां, मरने वालों की संख्या भी काफी ज्यादा 188,900 है, जबकि ठीक हुए मरीजों की संख्या 3,496,913 है।
दूसरे नंबर पर कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील है यहां कोरोना का आंकड़ा 3,496,913 है जबकि मरने वालों की संख्या 122,681 है और ठीक हुए मरीजों की संख्या 3,159,096 है।
तीसरे नंबर पर कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश भारत है यहां कोरोना का आंकड़ा 3,766,108 है जबकि मरने वालों की संख्या 66,460 है और ठीक हुए मरीजों की संख्या 2,899,521 है।
चौथे नबंर कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश रूस देश है यहां कोरोना का आंकड़ा 1,000,048 है जबकि मरने वालों की संख्या 17,299 है और ठीक हुए मरीजों की संख्या 815,705 है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।