इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष जारी- दोनों ओर से हो रही ताबड़तोड बमवर्षा

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष जारी है, इस बीच फिलीस्तीन के राष्ट्रपति की US राष्ट्रपति से बात कर फिलीस्तीन पर हो रहे हमलों को बंद करवाने की अपील की।
इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष जारी- दोनों ओर से हो रही ताबड़तोड बमवर्षा
इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष जारी- दोनों ओर से हो रही ताबड़तोड बमवर्षाSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

इजरायल। दुनियाभर में एक तरफ महामारी कोरोना का काल तबाही मचा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष जारी है। यहां, इजरायल के लड़ाकू विमान मिसाइल हमले करके तबाही मचा रहे हैं।

हमास के ठ‍िकानों पर भीषण हमला :

बताया जा रहा है कि, अब इजरायल द्वारा फिलिस्तीन में उग्रवादी संगठन हमास के ठ‍िकानों पर भीषण हमला शुरू कर द‍िया है। तो वहीं, हमास भी इजरायल के भीषण हमलों के जवाब में रॉकेट द्वारा हमले की बौछार कर रहा है। दोनों के बीच जारी भीषण संघर्ष लगातार सातवें दिन भी जारी है और आज रविवार को इजरायल ने बड़ा कदम उठाते हुए गाजा पट्टी में हमास प्रमुख के घर पर बम बरसाए। तो वहीं, इस्लामी समूह ने तेल अवीव पर जमकर रॉकेट बरसाए, रातभर भीषण बमवर्षा हुई है।

बमवर्षा में कई लोगों की मौत व कई घायल :

स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा बताई गई जानकारी के अनुसार, इजराइल की ओर से किए गए एयर स्ट्राइक्स में कम से कम 3 फलीस्तीनी मारे गए हैं एवं कई घायल हैं। इसके अलावा इजराइयल ने उसके 10 नागरिकों की मौत की बात कही है, जिसमें 2 बच्चे शामिल हैं।

फिलिस्तीन राष्ट्रपति की US राष्ट्रपति से बात :

हमलों के संघर्ष के बीच फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर बातचीत कर उन्होंने इजरायल से जारी संघर्ष में हस्तक्षेप करने और फिलीस्तीन पर हो रहे हमलों को बंद करवाने की अपील की। इस दौरान फिलीस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से कहा- फिलिस्तीन के लोग शांति चाहते हैं, ऐसे में वो इस मुद्दे को लेकर इंटरनेशनल मध्यस्थता स्वीकार करने के लिए भी तैयार हैं। तो वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी हिंसा कम करने और पश्चिमी इलाके में शांति स्थापित करने पर जोर दिया है।

तो वहीं, यह बात भी सामने आई है कि, बीते दिन यानी शनिवार को फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने राष्ट्रपति बाइडेन से कहा था- जब तक इलाके से इजरायली कब्जा नहीं हट जाता तब तक यहां शांति स्थापित नहीं हो सकती है।

जानकारी के लिए बताते चलें कि, इजरायल और फिलिस्तीन संगठन हमास के बीच इस कदर का खूनी संघर्ष छिड़ा कि, हमास इजरायल पर 10 मई से रॉकेट बरसा रहा है। तो वहीं, इजरायल हवाई हमलों से इसका जवाब दे रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com