Columbia Bus Accident: बस पटलने से 20 यात्रियों की दर्दनाक मौत
Columbia Bus Accident: बस पटलने से 20 यात्रियों की दर्दनाक मौतSocial Media

Columbia Bus Accident: बस पटलने से 20 यात्रियों की दर्दनाक मौत, दुर्घटना में 15 घायल

आए दिन देश विदेश से सड़क हादसे की खबर सामने आती रहती है। खबर आई है कि, दक्षिण-पश्चिमी कोलंबिया (Columbia) में हाईवे पर एक बस के पलट गई, जिसमें 20 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई।
Published on

कोलंबिया, विदेश। आए दिन देश विदेश से सड़क हादसों की खबर सामने आती रहती है। ताजा खबर कोलंबिया से सामने आई है। खबर आई है कि, दक्षिण-पश्चिमी कोलंबिया (Columbia) में पैन-अमेरिकन हाईवे पर शनिवार को एक बस के पलट गई, जिसमें 20 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में 15 घायल हो गए। हादसे की खबर सामने आने के बाद यहां हड़कंप मच गया।

मिली जनकारी के अनुसार, यह भीषण सड़क दुर्घटना कोलंबिया के दक्षिण-पश्चिमी शहरों पास्टो और पोपायन के बीच में हुई। मीडिया की खबरों में कहा गया है कि, हादसे का शिकार हुई बस कोलंबिया के दक्षिण-पश्चिमी कोने में बंदरगाह शहर टुमाको से उत्तर पूर्व में कैली जा रही थी। इन दोनों जगहों के बीच करीब 320 किलोमीटर (200 मील) की दूरी है।

ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ हादसा:

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, घायलों में तीन साल की बच्ची और आठ साल का एक लड़का भी शामिल है। बताया जा रहा है कि, हादसे का शिकार हुई बस कोलंबिया के दक्षिण-पश्चिमी कोने में बंदरगाह शहर टुमाको से उत्तर पूर्व में कैली जा रही थी। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि, ब्रेक फेल होने की वजह से बस हादसे का शिकार हो गई।

रिपोर्ट में कहा गया है कि, हादसे से पहले एक मोड़ पर बस के सामने से एक वाहन आ गया इसके बाद चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई। वहीं, वाहन को सीधा करने, घायलों को निकालने और मृतकों को निकालने में पुलिस और दमकल विभाग के बचावकर्मियों को 9 घंटे लगे। हादसे में घायल होने वाले लोगों को तुरंत नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ट्रैफिक पुलिस के कैप्टन ने कही यह बात:

ट्रैफिक पुलिस के कैप्टन अल्बर्टलैंड एगुडेलो ने इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि, दुर्भाग्य से इस सड़क हादसे में हमारे 20 लोगों की जान चली गई। एगुडेलो ने कहा कि, माना जा रहा है कि, यह हादसा बस में किसी तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुआ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com