जासूसी गुब्बारे के शूटडाउन पर अमेरिका-चीन में तनाव, दी यह बड़ी नसीहत
चीन। अमेरिका देश में हवाई क्षेत्र पर पिछले कुछ दिनों से देखे जा रहे चीन के 'जासूसी गुब्बारे' पर एक्शन मोड़ में आकर अमेरिका ने इस गुब्बारे को शूट डाउन कर दिया यानी मार गिराया, जिस पर चीन खुश नहीं है और अमेरिका के इस कदम से भड़क गया है और अमेरिका के खिलाफ बड़ा बयान जारी करते हुए चीन ने बड़ी चेतावनी दी है।
दरअसल, अमेरिका द्वारा चीन के जासूसी गुब्बारे के शूट डाउन पर चीन की ओर से अमेरिका के इस एक्शन पर कड़ा विरोध जताया गया है, साथ ही ग्लोबल टाइम्स ने चीन के विदेश मंत्रालय के हवाले से यह बयान भी सामने आया है कि, ''बैलून को निशाना बनाकर अमेरिका (America) ने इंटरनेशनल नियमों का उल्लंघन किया है। इसके खिलाफ चीन अपना कड़ा असंतोष और विरोध व्यक्त करता है।'' इस दौरान चीन ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा कि, चीन अपने हितों की दृढ़ता से रक्षा करेगा।
चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा- वो साफ तौर से चाहता है कि अमेरिका इस घटना को शांत, पेशेवर और संयमित तरीके से संभाले। अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय नियमों का गंभीर उल्लंघन किया है। चीन अपने वैध अधिकारों और हितों की दृढ़ता से रक्षा करेगा, जबकि आगे जरूरी प्रतिक्रिया करने का अधिकार सुरक्षित रखेगा।
बता दें कि, चीन के 'जासूसी गुब्बारे' को मार गिराए जाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) की आरे से बुधवार को आदेश जारी हुआ था। इसके बाद US एयरफोर्स ने हाई-टेक F-22 फाइटर जेट की मदद के सहाने कैरोलिना तट के पास बैलून को शूट डाउन किया गया। इस दौरान राष्ट्रपति जो बाइडेन की ओर से इसके लिए पेंटागन को बधाई दी गई है। इसके अलावा चीन का जासूसी गुब्बारा गिराए जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का भी बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा, ''मुझे गुब्बारे के बारे में जैसे ही बताया गया, मैंने पेंटागन (US रक्षा मंत्रालय का मुख्यालय) को तुरंत गुब्बारा शूट करने के आदेश दिए। उन्होंने फैसला किया कि गुब्बारे को गिराते समय इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि इसके मलबे से जमीन पर किसी को नुकसान न पहुंचे, इसलिए गुब्बारे को तब शूट डाउन किया गया, जब वह समुद्र के ऊपर था।''
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।