ओटावा, कनाडा। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने बीते दिन सोमवार को कनाडा (Canadian) की राजधानी ओटावा (Ottawa) सहित देश भर में इमरजेन्सी एक्ट (Emergency Act) लागू किया है। बता दें, जस्टिन ट्रूडो ने यह कदम COVID-19 महामारी प्रतिबंधों के खिलाफ चल रही ट्रक ड्राइवरों की नाकेबंदी और विरोध को संभालने के लिए, संघीय सरकार को अतिरिक्त अधिकार देने के लिए उठाया है।
जस्टिन ट्रूडो ने कही यह बात:
जस्टिन ट्रूडो ने हाल ही में पार्लियामेंट हिल पर एक संवाददाता सम्मेलन में बातचीत करते हुए कहा कि, ''संघीय सरकार ने नाकाबंदी और व्यवसायों को ध्यान में रखते हुए प्रांतीय तथा क्षेत्रीय क्षमता में वृद्धि के लिए आपातकालीन अधिनियम लागू किया है।"
उन्होंने कहा कि, "अब यह स्पष्ट हो गया है कि, कानून को प्रभावी ढंग से लागू करने की कानून प्रवर्तन की क्षमता के लिए गंभीर चुनौतियां हैं। उपाय भौगोलिक रूप से लक्षित होंगे और उन खतरों के लिए उचित और आनुपातिक होंगे, जिन्हें दूर या खत्म करने के लिए वे हैं। इससे पहले दिन में, कम से कम दो प्रांतीय प्रमुखों ने मांग की थी कि, उपाय केवल अनुरोध करने वाले क्षेत्राधिकार में लागू हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि, "सरकार आपातकाल कानून लागू कर अंतरराष्ट्रीय सीमा पार और हवाई अड्डों जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को भी नामित और सुरक्षित कर रही है। इसके अलावा अब देश के संघीय पुलिस बल, रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) के पास नगरपालिका कानूनों को लागू करने का अधिकार होगा।"
उन्होंने कहा कि, "1985 बना आपातकाली कानून 'तत्काल और महत्वपूर्ण स्थिति' के रूप में परिभाषित करता है, जो कनाडा के लोगों के जीवन, स्वास्थ्य या सुरक्षा को गंभीर रूप से खतरे में डालती है और इस तरह की या इस प्रकृति की है कि, इससे निपटने की किसी प्रांत की क्षमता पर भी भारी है। उन्होंने कहा कि, इसके लिए सैन्य तैनाती की आवश्यकता नहीं है।"
क्या है मामला:
बता दें कि, कनाडा में सरकार ने कोरोना वैक्सीन को अनिवार्य कर दिया था। इसे लेकर वहा विरोध खड़ा हो गया। लोग सड़कों पर आ गए। कनाडा में कोरोना वैक्सीन को अनिवार्य किए जाने को लेकर शुरू हुआ प्रदर्शन अब बड़ा संकट बनता जा रहा है। हजारों ट्रक ड्राइवर्स अपने ट्रकों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस वजह से राजधानी ओटावा के कई इलाके जाम हो गए हैं। ओटावा में 50 हजार से ज्यादा ट्रक ड्राइवर्स प्रदर्शन कर रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।