बॉक्सिंग डे
बॉक्सिंग डेRaj Express

बॉक्सिंग डे : जानिए क्रिसमस के अगले दिन क्यों मनाया जाता है बॉक्सिंग डे? क्या है इसकी कहानी?

बॉक्सिंग डे के दिन यूनाइटेड किंगडम और आयरलैंड सहित कुछ देशों में छुट्टी भी होती है। बॉक्सिंग डे के दिन लोग अपने परिवार के साथ समय बिताते हैं या शॉपिंग भी करते हैं।
Published on

राज एक्सप्रेस। 25 दिसंबर को पूरी दुनिया में धूमधाम से क्रिसमस मनाया जाता है। इसके अगले दिन यानी 26 दिसंबर को यूनाइटेड किंगडम, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैण्ड, कनाडा सहित अन्य देशों में बॉक्सिंग डे मनाया जाता है। हालांकि अगर 26 दिसंबर शनिवार या रविवार को हो तो ऐसी स्थिति में बॉक्सिंग डे सोमवार को मनाया जाता है। तो चलिए जानते हैं कि बॉक्सिंग डे क्या है? और इसे क्यों मनाया जाता है?

बॉक्सिंग डे क्या है ?

दरअसल बॉक्सिंग डे के दिन यूनाइटेड किंगडम और आयरलैंड सहित कुछ देशों में छुट्टी भी रहती है। बॉक्सिंग डे के दिन लोग अपने परिवार के साथ समय बिताते हैं या शॉपिंग भी करते हैं। इसके अलावा इस दिन अमीर लोग अपने यहां काम करने वाले लोगों को गिफ्ट भी देते हैं। क्रिसमस के दिन अपने मालिक के यहां काम करने वाले नौकरों को बॉक्सिंग डे पर अपने घर जाने की अनुमति होती है।

इसे बॉक्सिंग डे क्यों कहते है?

इस दिन को बॉक्सिंग डे क्यों कहते है, इसको लेकर कई कहानियां हैं। हालांकि जो कहानी सबसे ज्यादा प्रचलित है, वह यह है कि, ‘क्रिसमस का त्यौहार मनाने के बाद लोग अगले दिन गरीबो, जरुरतमंदो या अपने यहां काम करने वाले लोगों को एक बॉक्स में रखकर गिफ्ट देते है। इसे क्रिसमस-बॉक्स भी कहा जाता है। संभव है कि इस परम्परा के चलते ही इसका नाम बॉक्सिंग डे पड़ा।

शिकार की परम्परा हुई बंद :

पहले यूरोप के कई देशों में बॉक्सिंग डे पर शिकार करने की परम्परा थी। हालांकि साल 2004 में यूरोपीय देशों में इस परंपरा को बंद कर दिया गया।

बॉक्सिंग डे टेस्ट :

हमने अक्सर क्रिकेट में भी बॉक्सिंग डे टेस्ट के बारे में सुना होगा। हालांकि सच यह है कि बॉक्सिंग डे का क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं है। 26 दिसंबर यानी बॉक्सिंग-डे को दुनिया में कहीं भी खेले जाने वाले टेस्ट मैच को बॉक्सिंग-डे टेस्ट कहा जाता है। इसकी शुरुआत साल 1950 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच से हुई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com