लाहौर। पाकिस्तान के लाहौर शहर से आज दोपहर के समय बड़े बम धमाके की खबर सामने आई है बम धमाका मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड व लश्कर आतंकी हाफिज सईद (Hafiz Saeed) के जौहर टाउन स्थित घर के बाहर हुआ है।
धमाके में 2 लोगों की मौत, 15 घायल :
आतंकी हाफिज सईद (Hafiz Saeed) के इलाके में जोरदार धमाके में दो लोगों की मौत हुई है जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को लाहौर के जिन्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया है, घायलों में से 6 को मामूली चोटें आई हैं। लाहौर के डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि, "धमाके में महिलाएं और बच्चे भी घायल हुए हैं, धमाके की वजह साफ नहीं लेकिन फिलहाल हमारा फोकस राहत और बचाव के काम पर हैं। अभी पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।"
ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए जिन्ना हॉस्पिटल ले जाया गया है। पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि, धमाके की जगह से आम लोगों को दूर रखा जाए और जल्द से जल्द लोगों को वहां से निकाला जाए।
लाहौर के सीसीपीओ गुलाम महमूद
धमाके के बाद राहत और बचाव का काम जारी :
जानकारी के मुताबिक, बम धमाके की गूंज आस-पास में काफी दूर तक सुनी गई। धमाका दोपहर के करीब 11 बजे हुआ और ब्लास्ट के साथ ही अफरा-तफरी मच गई। धमाके के बाद राहत और बचाव का काम जारी है और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। धमाके की वजह टारगेट ब्लास्ट या फिर सिलेंडर धमाके को माना जा रहा है, हालांकि अभी इस धमाके की वजह की पुष्टि नहीं हो पाई है।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि, "एक अज्ञात आदमी ने पार्किंग में वाहन खड़ा किया और बाद में उसमें विस्फोट हो गया। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदर ने पुलिस से विस्फोट के कारणों पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। यहीं नहीं उन्होंने घटना की जांच के आदेश भी दे दिए हैं।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।