पाकिस्‍तान भीषण धमाकों से दहला- सियालकोट में सेना के विस्‍फोटक गोदाम में आग

पाकिस्‍तानी सेना के हथियारों के गोदाम में जबरदस्‍त धमाका हुआ, धमाके से पूरा इलाका दहल गया है और चारो ओर आग की लपटें नजर आने लगीं।
सियालकोट में सेना के विस्‍फोटक गोदाम में आग
सियालकोट में सेना के विस्‍फोटक गोदाम में आगSocial Media
Published on
2 min read

पाकिस्तान। पाकिस्तान देश से हाल ही में बड़ी खबर सामने आ रही है कि, यहां सियालकोट शहर का मिलिट्री बेस कई बड़े धमाके से दहल गया है और चारो ओर आग की लपटें नजर आने लगीं।

सेना के हथियारों के गोदाम में जबरदस्‍त धमाका :

बताया जा रहा है कि, पाकिस्‍तान के सियालकोट शहर में पाकिस्‍तानी सेना के हथियारों के गोदाम में जबरदस्‍त धमाका हुआ, धमाके के बाद गोदाम में आग लग गई। तो वहीं, धमाके की आवाज कथित तौर पर पंजाब प्रांत के छावनी क्षेत्र के पास सुनी गई। इस बारे में पाकिस्‍तानी अखबार के संपादक की ओर से साझा हुए ट्वीट से यह जानकारी भी पता चली है कि, इस दौरान ट्वीट में लिखा, ''उत्तरी पाकिस्तान में सियालकोट सैन्य अड्डे पर कई धमाके हुए हैं। प्रारंभिक संकेत हैं कि, यह एक गोला बारूद भंडारण क्षेत्र है। चारों तरफ भीषण आग जल रही है। कारण का अभी तक पता नहीं चला है।''

धमाके की घटना का वीडियो वायरल :

इस दौरान धमाके की इस घटना के वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें देखा जा सकता है कि, बम पटाखों की तरह से फट रहे हैं और कई गोले आसपास के इलाके में भी जाते नजर आ रहे हैं।

कैसे हुआ सियालकोट शहर में धमाका :

जानकारी के मुताबिक, धमाका कर पाकिस्तान में आर्मी बेस (Army Base) को निशाना बनाया गया है। हालांकि, पंजाब प्रांत के सियालकोट शहर में धमाके की घटना के कारणों का अभी तक सही पता नहीं चल पाया है। लेकिन यह दावा किया जा रहा है कि, पाकिस्‍तानी सेना के सियालकोट आयुध डिपो पर कोई बाहरी चीज पहले आकर गिरी, इसके बाद वहां पर आग लग गई।

बता दें कि, इससे पहले इसी महीने में पेशावर की शिया मस्जिद में आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें कम से कम 64 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 200 लोग घायल हो गए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com