शक्तिशाली आत्मघाती बम धमाके से दहली पेशावर की मस्जिद
शक्तिशाली आत्मघाती बम धमाके से दहली पेशावर की मस्जिदSocial Media

पाकिस्‍तान: शक्तिशाली आत्मघाती बम धमाके से दहली पेशावर की मस्जिद, मारे गए इतने लोग...

पाकिस्‍तान के पेशावर में पुलिस लाइंस इलाके की एक मस्जिद जोरदार बम धमाके से दहली है और इस बम धमाके में 25 लोगों की मौत एवं 120 घायल होने की सूचना है।
Published on

पाकिस्‍तान। पाकिस्‍तान देश से बड़ी खबर सामने आ रही है कि, यहां पेशावर की मस्जिद में शक्तिशाली आत्मघाती बम धमाका हुआ, जिसमें कई लोगों के मौत होने एवं घायल होने की सूचना है।

बम धमाके में 25 लोगों की मौत, 120 घायल :

मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान में अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर में यह बम धमाका पुलिस लाइंस इलाके की एक मस्जिद में हुआ है। इस दौरान बम धमाके की चपेट में आने से अब तक 25 लोगों की मौत होने की सूचना है, साथ ही 120 लोग घायल बताएं जा रहे हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

मस्जिद में प्रार्थना के वक्‍त हुआ धमाका :

बम धमाके के बारे में पुलिस के हवाले से यह बताया कि, ''जब धमाका हुआ, तब मस्जिद में प्रार्थना के लिए काफी लोग मौजूद थे। धमाके के कारण मस्जिद का एक हिस्‍सा गिर गया है, जिसके नीचे काफी लोगों के दबे होने की आशंका है।'' मिली जानकारी के अनुसार, बम धमाका आज सोमवार को करीब 1 बजकर 40 मिनट पर पुलिस लाइंस क्षेत्र के समीप हुआ, जब जोहर (दोपहर) की नमाज पढ़ी जा रही थी, तभी यह विस्फोट हुआ।

इसके अलावा सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि, उस दौरान अगली पंक्ति में बैठे आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया। लेडी रीडिंग अस्पताल सूत्रों का कहना है कि, 13 की हालत गंभीर है। इलाके में आपातस्थिति की घोषणा कर दी गयी है और संबंधित क्षेत्र को घेर लिया गया है।

धमाका इतना जबरदस्‍त था कि इसकी चपेट में आने से काफी लोग घायल हो गए है, धमाके से मस्जिद का एक हिस्‍सा भी गिर गया,इस हिस्‍से में कई लोग दबे हो सकते हैं।

पुलिस अधिकारी सिकंदर खान

पेशावर में लेडी रीडिंग अस्पताल के प्रवक्ता ने कहा :

पेशावर में लेडी रीडिंग अस्पताल के एक प्रवक्ता मोहम्मद असीम ने यह कहा है कि, ''अब तक यहां 90 घायलों को लाया जा चुका है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com