क्यूबा में बड़ा हादसा: आकाशीय बिजली गिरने से तेल टैंक में लगी भीषण आग, 80 लोग घायल
हाइलाइट्स-
क्यूबा के मतंजस शहर में बड़ा हादसा
आकाशीय बिजली गिरने से तेल के टैंक में लगी भीषण आग
100 किलोमीटर तक फैला धुएं का गुबार
हादसे में 80 लोग घायल और 17 दमकलकर्मी लापता
Cuba Fire: क्यूबा के मतंजस शहर में बड़ा हादसा हो गया। क्यूबा के मतंजस शहर में शनिवार को एक तेल भंडारण क्षेत्र में बिजली गिरने से भीषण आग लग गई। यहां बहुत ही भीषण आग लगी है, जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं। आग लगने की खबर आने के बाद यहां हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, क्यूबा के मतंजस शहर में आकाशीय बिजली गिरने से तेल टैंक में भीषण आग लग गई। बिजली गिरने के बाद कम से कम चार धमाकों की आवाज सुनी गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिए और आसपास के इलाके धमाकों से गूंजने लगे। वहीं, आग की लपटें इतनी तेज थी कि, लोगों को संभलने का मौका तक नहीं दिया। इस हादसे में 80 लोग घायल हुए है, जबकि 17 लोग लापता हैं। लापता बताए जा रहे सभी 17 दमकलकर्मी थे जो आग को रोकने की कोशिश कर रहे थ।
खबरों के मुताबिक, बिजली गिरने से तेल के एक टैंक में आग लग गई और आग बाद में दूसरे टैंक में फैल गई। सैन्य हेलीकॉप्टरों ने आग पर पानी गिराया, लेकिन आग और फैलती गई। काले धुएं का गुबार हवाना की ओर 100 किलोमीटर (62 मील) से अधिक पश्चिम की ओर फैल गया।
वहीं, हादसे को लेकर ऊर्जा और खान मंत्रालय ने ट्वीट किया कि, दमकलकर्मी और अन्य विशेषज्ञ मतंजस सुपरटैंकर बेस में आग बुझाने की घंटों कोशिश करते रहे। शुक्रवार रात आंधी के दौरान आग लग गई थी। सरकार ने बाद में कहा कि, उसने तेल क्षेत्र में अनुभव रखने वाले मित्र देशों के अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों से मदद मांगी। जिसके बाद मैक्सिको और वेनेजुएला ने आग पर काबू पाने में मदद करने के लिए अपनी कई टीमें भेजीं और अमेरिकी ने भी तकनीकी सलाह दी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।