Bangladesh Election 2024 : छिटपुट झड़प और हिंसा के बीच हुई वोटिंग, मतगणना जारी, सोमवार तक जारी होंगे परिणाम
हाइलाइट्स :
12वें संसदीय चुनाव में दोपहर 12:10 बजे तक 18.5 प्रतिशत वोट।
मतदान के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को किया गया नजरबन्द।
151 या उससे ज्यादा सीट लाने वाली पार्टी बनाएगी सरकर।
ढाका। बंगलादेश में आम चुनाव 2024 के लिए मतदान संपन्न हो गया है। कड़ी सुरक्षा, छिटपुट झड़प और हिंसा के बीच वोटिंग हुई। 299 विधानसभा सीट पर मतगणना भी शुरू हो गई है। 1,970 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला सोमवार तक जारी होने की उम्मीद है। मतदान के दौरान बीएनपी के कई नेताओं समेत पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को नजरबन्द किया गया था। जानकारी के अनुसार इस आम चुनाव में मतदान कम हुआ है।
संसद के चुनाव में मतदान रविवार को स्थानीय समयानुसार शाम चार बजे समाप्त हो गया। बांग्लादेश चुनाव आयोग के मुताबिक मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ था। संसद की 299 सीटों के लिए देश भर के 42,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ। मतदान ख़त्म होने के बाद वोटों की गिनती शुरू हो गई। रविवार को हुए मतदान के दौरान बंगलादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) सहित विपक्षी दलों की ओर से हड़ताल, बहिष्कार और छिटपुट झड़पों के बीच कई मतदान केंद्रों पर मतदान कम रहा।
ठंड के कारण वोटिंग प्रभावित :
चुनाव आयोग (ईसी) के सचिव जहांगीर आलम ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा, ''12वें संसदीय चुनाव में दोपहर 12:10 बजे तक 18.5 प्रतिशत वोट पड़े।'' राजधानी ढाका के कई मतदान केंद्रों समेत विभिन्न स्थानों के बूथों पर मतदान काफी कम हुआ। दो मतदान केंद्रों के पीठासीन अधिकारियों ने तो मतदान कम होने का कारण बताते हुए कहा कि, ठंड के मौसम के कारण मतदान का प्रतिशत कुछ कम रहा। उन्होंने बताया कि, दोपहर 12 बजे के बाद मतदाताओं की संख्या बढ़ी।
यह भी हुआ :
मतदान के समय निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थकों ने एक शख्स पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। इसके अलावा चट्टोग्राम में पुलिस और मुख्य विपक्षी बीएनपी के सदस्यों के बीच एक और झड़प हुई। बीएनपी, जमात-ए इस्लामी, लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट और कई अन्य विपक्षी दलों ने रविवार को हड़ताल का आवाहन किया था। इन पार्टियों ने चुनावों का बहिष्कार किया और चुनावों को 'तमाशा' बताते हुए लोगों से वोट न देने का आग्रह किया था।
जीत का आंकड़ा 151 :
बांग्लादेश चुनाव आयोग के अनुसार 300 निर्वाचित संसदीय क्षेत्रों में से 299 के लिए कुल 1,970 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। एक स्वतंत्र उम्मीदवार की मृत्यु के कारण 300 सीटों में से एक पर चुनाव बाद में होगा। इन उम्मीदवारों में राजनीतिक दलों के 1,534 और 436 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं। बंगलादेश में कोई भी पार्टी तभी सरकार बना सकती है जब वह कुल 151 सीटें हासिल करने में सफल हो जाए। सत्रह करोड़ आबादी वाले देश में प्रधानमंत्री शेख हसीना लगातार चौथी बार सत्ता संभालने की कोशिश कर रही हैं। चुनाव के परिणाम सोमवार तक आने संभावित हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।