Earthquake: फिलीपींस में भूकंप के तेज झटके- 6 लोगों के मौत की सूचना
हाइलाइट्स :
फिलीपींस में भूकंप के तेज झटके महसूस
फिलीपींस में 6.7 तीव्रता के साथ हिली धरती
इस भयावह भूकंप में 6 लोगों के मरने की सूचना
Philippines Earthquake: आए दिन कहीं न कहीं भूकंप के तेज झटके महसूस हो रहे हैं। हाल ही में खबर आई है कि, फिलीपींस में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। इस भयावह भूकंप में 6 लोगों के मरने की सूचना मिली है।
फिलीपींस में 6.7 तीव्रता का आया भूकंप:
बताया जा रहा है कि, फिलीपींस में में करीब 6.7 तीव्रता के भूकंप के झटको से थरथराया आया है। भूकंप के तेज झटके की वजह से मॉल की छतें गिर गई है ऐसे में इस भूकंप में 6 लोगों के मरने की सूचना मिली है वहीं स्थानीय अधिकारी मलबे में दबे दो लोगों की तलाश कर रहे है।
वही, भूकंप की वजह से बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, ज्यादातर घरों और इमारतों को मामूली क्षति हुई है, इसके अलावा बड़े मॉल की छतें गिरी हैं, जिस वक्त भूकंप आया था उस दौरान मॉल के खंभे हिल रहे थे और लोग डर के मारे सहम हुए थे। ऐसे में फिलीपींस में आए 6.7 तीव्रता के भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है।
फिलीपींस में लगातार आते रहते है ज्वालामुखी विस्फोट और भूकंप
बता दें कि, देश हो या दुनिया गंभीर परिस्थितियों का संकट कभी थमता ही नहीं है। इन परिस्थितियों में चाहें कोई प्राकृतिक आपदा हो या फिर कोई गंभीर दुर्घटना या अनहोनी हो। वही, प्रशांत महासागर के चारों ओर भूकंपीय क्षेत्र के कारण के एक चाप रिंग ऑफ फायर पर स्थित होने की वजह से फिलीपींस में लगातार ज्वालामुखी विस्फोट और भूकंप आते रहते है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।