जानिए दुनिया के सबसे अमीर और ताकतवर परिवार की कहानी
जानिए दुनिया के सबसे अमीर और ताकतवर परिवार की कहानीSyed Dabeer Hussain - RE

जानिए दुनिया के सबसे अमीर और ताकतवर परिवार की कहानी, जिसके दर पर भीख मांगने पहुंचा पाकिस्तान

एक रिपोर्ट के अनुसार इस समय राथ्सचाइल्ड परिवार की कुल संपत्ति करीब 400 बिलियन डॉलर है। ऐसे में इसे दुनिया के सबसे अमीर परिवारों में से एक माना जाता है।
Published on

राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान दुनिया में सबसे ज्यादा किसी से नफरत करता है तो वह यहूदी लोग है। इस बात को आप इसी से समझ सकते हैं कि यहूदी देश इजराइल की स्थापना के 75 साल बाद भी पाकिस्तान ने अब तक उसे मान्यता नहीं दी है। यहां तक कि पाकिस्तानी पासपोर्ट पर भी होता है कि, ‘इजरायल को छोड़कर यह दस्तावेज सभी देशों के लिए मान्य है।’ हालांकि इन दिनों आर्थिक तंगहाली से गुजर रहा पाकिस्तान अब एक यहूदी परिवार राथ्सचाइल्ड के सामने भीख मांगने पहुंचा है। यही नहीं पाकिस्तान ने राथ्सचाइल्ड कंपनी के एक प्रतिनिधिमंडल और पाकिस्तान के वित्त मंत्री मोहम्मद इशाक डार की मुलाकात की एक तस्वीर भी पोस्ट की है। तो चलिए जानते हैं कि राथ्सचाइल्ड कंपनी क्या है और यह कैसे काम करती है।

दुनिया का शक्तिशाली परिवार :

बता दें कि राथ्सचाइल्ड परिवार को दुनिया के सबसे शक्तिशाली परिवारों में से एक माना जाता है। कहा जाता है कि राथ्सचाइल्ड नेपोलियन के समय में दुनिया के सबसे अमीर परिवारों में से एक थे। जर्मनी में उस समय राथ्सचाइल्ड परिवार का एक बड़ा बैंकिंग बिजनेस था। राथ्सचाइल्ड कंपनी असल में राथ्सचाइल्ड परिवार के स्वामित्व वाली कंपनी है। इस समय इस परिवार की सातवीं पीढ़ी इस बिजनेस को संभाल रही है।

200 साल पुराना है साम्राज्य :

राथ्सचाइल्ड कंपनी के अनुसार वह दुनिया की सबसे बड़ी स्वतंत्र फाइनेंशियल सर्विस देने वाली कंपनी है। इस कंपनी के 3800 से भी अधिक आर्थिक सलाहकारों की टीम दुनिया के 40 देशों में काम करते हैं। 19वीं सदी में राथ्सचाइल्ड कंपनी ने ब्रिटेन और उसके सहयोगियों को जंग लड़ने के लिए पैसे दिए थे।

सबसे अमीर परिवार :

एक रिपोर्ट के अनुसार इस समय राथ्सचाइल्ड परिवार की कुल संपत्ति करीब 400 बिलियन डॉलर है। ऐसे में इसे दुनिया के सबसे अमीर परिवारों में से एक माना जाता है। कहा जाता है कि यह परिवार अब तक साइप्रस, आयरलैंड, ग्रीस, पुर्तगाल, आइवरी कोस्ट, कैमरून समेत करीब 30 देशों को आर्थिक मदद मुहैया करा चुका है।

विवादों से रहा है नाता :

हालांकि राथ्सचाइल्ड परिवार का विवादों से भी गहरा नाता रहा है। इस परिवार पर आरोप लगते रहे हैं कि यह पूरी दुनिया का पैसा कंट्रोल करता है। इस पर आईएसआईएस को फंडिंग करने के आरोप भी लगते हैं। यही नहीं राथ्सचाइल्ड परिवार पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी सहित दुनियाभर के 6 राष्ट्रपतियों की हत्या करवाने के आरोप भी लगते रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com