जी-7 बैठक में हिस्सा लेने हिरोशिमा पहुंचे पीएम मोदी
जी-7 बैठक में हिस्सा लेने हिरोशिमा पहुंचे पीएम मोदीRaj Express

जी-7 बैठक में हिस्सा लेने हिरोशिमा पहुंचे पीएम मोदी, कहा अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे रिश्ते चाहता है भारत

हिरोशिमा में जी-7 देशों की बैठक में हिस्सा लेने के बाद पीएम मोदी बहुपक्षी बैठकों में हिस्सा लेने के लिए पपुआ न्यूगिनी और आस्ट्रेलिया जाएंगे।
Published on

राज एक्स्प्रेस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जी-7 के वार्षिक शिखर सम्मेलन (G-7 Summit) में भाग लेने के लिए जापान (Japan) के हिरोशिमा (Hiroshima) पहुंच गए हैं। पीएम मोदी ने बताया कि वो यहां जी-7 में हिस्सा लेने सहित कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) जापान में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिले। पीएम मोदी जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के न्योते पर हिरोशिमा आएं हैं। दरअसल जापान, जी-7 समूह के मौजूदा अध्यक्ष के रूप में इसके शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है और भारत को इसमें अतिथि देश के रूप में आमंत्रित किया गया है। हिरोशिमा में जी-7 देशों की बैठक में हिस्सा लेने के बाद पीएम मोदी बहुपक्षी बैठकों में हिस्सा लेने के लिए पपुआ न्यूगिनी और आस्ट्रेलिया जाएंगे।

मीडिया से बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में शांति और सौहार्द चीन के साथ सामान्य द्विपक्षीय संबंधों के लिए बहुत जरूरी है। भारत और चीन संबंधों में सुधार आपसी हितों और एक-दूसरे के सम्मान के साथ ही संभव है। उन्होंने कहा कि चीन के साथ संबंधों को सामान्य करने से क्षेत्र को ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को लाभ होगा। पीएम मोदी ने कहा कि भारत अपने पड़ोसी देशों के साथ सामान्य संबंध चाहता है। अब यह उन देशों की जिम्मेदारी है कि वे आतंकवाद और दुश्मनी से मुक्त एक अनुकूल माहौल निर्मित करें। इस संबंध में जरुरी कदम उठाने की जिम्मेदारी पाकिस्तान की है।

यहा से पपुआ न्यू गिनी व आस्ट्रेलिया जाएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की साप्ताहिक यात्रा के पहले पड़ाव के रूप में हिरोशिमा पहुंच गए हैं। यहां वह जापान की अध्यक्षता में आयोजित किए जा रहे जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। पीएम का जापान का यह दौरा 19 से 21 मई तक रहेगा। जिसमें उनकी जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा के साथ एक महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठक होगी। उनके अलावा समूह के कुछ अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ प्रधानमंत्री द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि हिरोशिमा में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्डोमीर जेलेंस्की के बीच शनिवार को एक द्विपक्षीय बैठक हो सकती है।

पीएम मोदी और जेलेंस्की बैठक की तैयारी में जुटे अफसर

बताया जाता है कि इसके लिए दोनों देशों के वरिष्ठ राजनयिक जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर दोनों शीर्ष नेताओं के बीच द्विपक्षीय मुलाकात की संभावनाएं तलाश रहे हैं। अगर पीएम मोदी और राष्ट्रपति जेलेंस्की हिरोशिमा में मिलते हैं तो यह रूस और यूक्रेन के बीच बीते करीब सालभर से अधिक समय से जारी विवाद के मध्य उनकी पहली आमने-सामने की मुलाकात होगी। गौरतलब है कि रूस-यूक्रेन विवाद के बाद से लेकर अब तक भारत ने सार्वजनिक रूप से रूस की निंदा नहीं की है। उसका कहना है कि इस विवाद का दोनों देशों को बातचीत और कूटनीति के जरिए समाधान निकालना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने समरकंद में एससीओ के राष्ट्रप्रमुखों की बैठक से इतर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ हुई द्विपक्षीय बैठक में भी कहा था कि यह युद्ध का युग नहीं है।

जापान के निमंत्रण पर समिट में हिस्सा ले रहे जेलेंस्की

माना जा रहा है कि इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक यूक्रेन से अधिकारियों ने कहा कि भारत और यूक्रेन के राष्ट्रप्रमुखों की यह द्विपक्षीय वार्ता 20 मई को हो सकती है। अभी इस संबंध में कुछ भी तय नहीं हुआ है। दोनों पक्ष इससे संबंधित प्रस्ताव को अंतिम रूप देने को लेकर चर्चा कर रहे हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्डोमीर जेलेंस्की जापान के निमंत्रण पर जी-7 शिखर सम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं। इस वर्ष जापान जी-7 का अध्यक्ष है। बताते चलें कि यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमिन झापोरोवा ने पिछले अप्रैल महीने में भारत की यात्रा की थी। उक्त तनाव के बीच ये किसी यूक्रेनी मंत्री की पहली भारत यात्रा थी। झापरोवा ने नई दिल्ली की अपनी यात्रा के दौरान विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को राष्ट्रपति जेलेंस्की का प्रधानमंत्री मोदी को लिखा हुआ एक पत्र भी सौंपा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com