महंगाई से बेहाल हुई पाकिस्तान की जनता
महंगाई से बेहाल हुई पाकिस्तान की जनताRaj Express

महंगाई से बेहाल हुई पाकिस्तान की जनता, केले 500 रुपए दर्जन तो अंगूर 1500 रुपए किलो

बीते दिनों पाकिस्तान के ब्यूरो ऑफ स्टेटिक्स ने महंगाई को लेकर चौकाने वाला आंकड़ा जारी किया है। इसके अनुसार पाकिस्तान में इस समय महंगाई दर 47 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
Published on

Pakistan Economy Crisis : लम्बे समय से आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में अब महंगाई लोगों की कमर तोड़ रही है। एक तरफ जहां पाकिस्तान आईएमएफ से बेल आउट पैकेज मिलने का इंतजार कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ महंगाई रोजाना नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। महंगाई का आलम यह है कि रमजान के पवित्र महीने में पाकिस्तान की आवाम अपनी जरूरत का सामान भी नही खरीद पा रही है। पाकिस्तान में कई जगह लोगों के बीच आटे के लेकर झड़प होने के मामले सामने आ रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि पाकिस्तान में महंगाई ने किस तरह लोगों को बुरी तरह से प्रभावित किया है।

47 फीसदी महंगाई :

बीते दिनों पाकिस्तान के ब्यूरो ऑफ स्टेटिक्स ने महंगाई को लेकर चौकाने वाला आंकड़ा जारी किया है। इसके अनुसार पाकिस्तान में इस समय महंगाई दर 47 प्रतिशत पर पहुंच गई है। यह कितनी ज्यादा है, इसे आप इस बात से समझ सकते हैं कि भारत की महंगाई दर करीब 6 फीसदी है।

आटा 120 प्रतिशत महंगा :

पाकिस्तान के ब्यूरो ऑफ स्टेटिक्स के आंकड़ों के अनुसार पाकिस्तान में प्याज की कीमत में 228 फीसदी, सिगरेट की कीमत में 165 फीसदी, आटे की कीमत में 120 फीसदी, गैस की कीमत में 108 फीसदी, लिप्टन चाय की कीमत में 94 फीसदी, केले की कीमत में 89 फीसदी, चावल की कीमत में 81 फीसदी, पेट्रोल की कीमत में 81 फीसदी और अंडे की कीमत में 79 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

दाने-दाने को मोहताज लोग :

पाकिस्तान में महंगाई के चलते लोग दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं। वहां 20 किलो के आटे के पैकेट की कीमत 2800 रुपए के करीब पहुंच गई है। दूध 160 रुपए लीटर, देसी घी 2000 रुपए किलो, चावल 335 रुपए किलो, चिकन 350 रुपए किलो, अंडे 235 रुपए दर्जन, सूजी 170 रुपए किलो, मांग दाल 420 रुपए किलो हो गई है। खास बात यह है कि कहीं-कहीं चीजों की इतनी कमी है कि पैसे होने के बावजूद लोग समान नही खरीद पा रहे हैं। रमजान को देखते हुए कई जगह लोगों को मुफ्त आटा बांटा जा रहा है, लेकिन इस दौरान भगदड़ मचने से कई लोग घायल हो गए हैं।

फल भी हुए पहुंच से बाहर :

रमजान के महीने में लोगों को फल की जरूरत होती है, लेकिन पाकिस्तान की आम जनता को इन दिनों फल खरीदने के बारे में सोचकर ही डर लग रहा है। पिछले रमजान में जो खजूर पाकिस्तान में 350 रुपए किलो था, वह इस बार 1000 रुपए किलो बिक रहा है। आम लोगों के फल कहे जाने वाले केले की कीमत 500 रुपए दर्जन हो चुकी है। पाकिस्तान में इस समय अंगूर करीब 1500 रुपए किलो बिक रहा है। कुछ ऐसा ही हाल अन्य फलों का भी है। कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के चलते रमजान के महीने में भी पाकिस्तान में लोग बाजार नही पहुंच रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com