काबुल। अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद यहां के नागरिक पैसा नहीं होने पर भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं और दो वक्त का खाना जुटाने के लिए लोग काबुल की सड़कों पर अपने घरों का सामान बेच रहे हैं। टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार काबुल के एक पार्क चमन-ए-होजोरी की ओर जाने वाली सड़क पर कालीन, फ्रिज, टेलीविजन, सोफा और अन्य सामान रखेे हुए दिखाई दे रहे हैं। लोग अपने परिवार के लिए दो जून की रोटी पाने हेतु घरों से सामान लेकर उसे बेचने के लिए सड़कों पर बैठे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार कई लोग जीवन यापन और अफगानिस्तान से बाहर जाने के लिए धन की जरूरतों के मद्देनजर अपना घरेलू सामान बेच रहे हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि लोग अपना महंगा सामान बहुत कम दामों पर बेच रहे हैं। एक दुकानदार लाल गुल ने टोलो न्यूज को बताया कि एक लाख का घरेलू सामान सिर्फ 20 हजार में बिक रहा हैं।
उसने बताया कि ''मैंने भी अपना सामना आधे से भी कम दाम पर बेचा है। मैंने 25 हजार में खरीदे गये फ्रिज को केवल 5,000 में बेच दिया। इसके अलावा मेरे पास ओर कोई रास्ता नहीं है, इसे बेच कर कम से कम मेरे बच्चे रात का खाना खा पाएंगे।" पूर्व पुलिस अधिकारी मोहम्मद आगा ने बताया कि उन्हें वेतन नहीं मिलने से वह पिछले दस दिनों से बाजार में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब मेरे पास नौकरी नहीं है और मैं क्या करूं।
एक अन्य काबुल निवासी ने बताया कि मैं इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हूं। मेरा बेटा भूविज्ञान संकाय से स्नातक है। हम दोनों बेरोजगार हैं। हमारे पास खाने के पैसे नहीं हैं और हम अपने घर का सामान बेचने आए हैं। हमें परिवार को खाना खिलाने के लिए पैसे की जरूरत है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।