बिलावल भुट्टो का भारत दौरा
बिलावल भुट्टो का भारत दौराSocial Media

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को सता रहा भारत से युद्ध का डर, रिपोर्ट में हुआ चौंका देने वाला खुलासा

जहां एक तरफ बिलावल की भारत यात्रा से दोनों देशों के बीच तनाव कम होने की उम्मीद की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ रिपोर्ट में पाकिस्तान को भारत से युद्ध का खतरा बताया गया है।
Published on

राज एक्सप्रेस। हाल ही में पाकिस्तान (Pakistan) ने आधिकारिक रूप से बयान जारी करके कहा है कि उसके विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) अगले महीने भारत दौरे पर आएंगे। इस दौरान वह गोवा में होने वाली विदेश मंत्रियों की एससीओ की बैठक में हिस्सा लेंगे। साल 2014 के बाद यह पहला मौका होगा जब पाकिस्तानी सरकार का कोई मंत्री भारत पहुंचेगा। जहां एक तरफ बिलावल की भारत यात्रा से दोनों देशों के बीच तनाव कम होने की उम्मीद की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ हाल ही में पाकिस्तानी सरकार (Pakistan Government) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने एक बेहद चौकाने वाली रिपोर्ट जमा की है। इस रिपोर्ट में पाकिस्तान को भारत से युद्ध (India Pakistan War) का खतरा बताया गया है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है?

पंजाब चुनाव पर पाकिस्तान में बवाल :

दरअसल बीते दिनों पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में चुनाव की तारीख 10 अप्रैल से बढ़ाकर 8 अक्टूबर कर दी थी। इसके पीछे वजह यह है कि शाहबाज सरकार फिलहाल पंजाब में चुनाव नहीं होने देना चाहती है। वहीं दूसरी ओर इमरान खान चुनाव करवाने पर अड़े हैं। इन सब के बीच सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग के फैसले को रद्द करके 14 मई को को पंजाब में चुनाव करवाने का आदेश दिया है।

भारत पर लगाया आरोप :

सुप्रीम कोर्ट के पंजाब में चुनाव कराने के फैसले से शाहबाज सरकार बैकफूट पर आ गई है। वह किसी भी हाल में पंजाब में चुनाव नहीं होने देना चाहती है। ऐसे में पाकिस्तानी रक्षा मंत्रालय की ओर से सुप्रीम कोर्ट में एक रिपोर्ट सौंपी गई। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी पंजाब में चुनाव कराने से देश में राजनीतिक अस्थिरता बढ़ेंगी। ऐसे में भारत इस समय जल विवाद सहित अन्य मुद्दों का फायदा उठा सकता है। साथ ही सरकार ने इस रिपोर्ट में भारत के साथ युद्ध का खतरा भी जाहिर किया है।

आतंकवाद भी बड़ी वजह :

पंजाब में अभी चुनाव नहीं करवाने को लेकर शहबाज सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में भारत के अलावा आतंकवाद को भी एक बड़ी वजह बताया है। सरकार का कहना है कि पंजाब में चुनाव कराने से आतंकवाद में वृद्धि हो सकती है। पंजाब में आतंकवाद एक बार फिर से पनप रहा है। ऐसी स्थिति में अभी चुनाव कराने से स्थिति और भी खराब हो सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com