पाकिस्तान को ब्लैक आउट के चलते उठाना पड़ा भारी नुकसान
पाकिस्तान को ब्लैक आउट के चलते उठाना पड़ा भारी नुकसानSocial Media

पाकिस्तान को ब्लैक आउट के चलते उठाना पड़ा भारी नुकसान, पाक सरकार ने किया खुलासा

पाकिस्तान पहले ही महंगाई की मार झेल रहा है, ऐसे में पाक पर पिछले दिन एक और बड़ा बिजली संकट टूट पड़ा था। क्योंकि, यहां बीते दिन नेशनल ग्रिड का फेल होगया था। जिससे पाक को काफी नुकसान उठाना पड़ गया।
Published on

पाकिस्तान, दुनिया। पाकिस्तान के हाल पहले ही कर्ज के चलते काफी ख़राब हैं। इतना ही नहीं पाक को दुनियाभर के देशों में सबसे गरीब देश के तौर पर ही जाना जाता है। पाक पहले ही महंगाई की मार झेल रहा है, ऐसे में पाकिस्तान पर पिछले दिन एक और बड़ा बिजली संकट टूट पड़ा था। क्योंकि, यहां बीते दिन नेशनल ग्रिड का फेल हो गया था। जिससे पूरा पावर सिस्टम फेल हो गया था। इस बिजली संकट के चलते पाकिस्तान को काफी नुकसान उठाना पड़ गया।

पाकिस्तान को उठाना पड़ा भारी नुकसान :

दरअसल, पहले से महंगाई और आर्थिक मंदी से परेशान पाकिस्तान में आए दिन कोई न कोई आर्थिक परेशानी देखने को मिलती है। इसी कड़ी में यहां सोमवार को नेशनल ग्रिड फेल हो जाने के कारण बिजली संकट गहराया। इसके बाद जहां पूरा पावर सिस्टम ठप्प पड़ने से कई शहरों में अँधेरा तो पसरा ही रहा साथ ही पाक को मात्र एक दिन में 5.71 अरब रुपए का घाटा उठाना पड़ा। पाक में बीते दिन इस्लामाबाद, लाहौर और कराची जैसे शहर अँधेरे में डूबे नजर आए। इसी दौरान पाक को सिर्फ इस एक दिन में 70 मिलियन डॉलर यानी 5.71 अरब रुपए) का नुकसान उठाना पड़ गया। इस बारे में जानकारी ऑल पाकिस्तान टेक्सटाइल मिल्स एसोसिएशन (APTMA) ने दी।

APTMA के प्रवक्ता ने दी जानकारी :

बाते चलें, ऑल पाकिस्तान टेक्सटाइल मिल्स एसोसिएशन (APTMA) ने देश के कपड़ा उद्योग को 70 मिलियन डॉलर (5.71 अरब रुपए) के नुकसान की सूचना दी है। APTMA के प्रवक्ता ने बताया था कि, 'अगर इस मुद्दे का समाधान नहीं किया गया तो नुकसान अरबों डॉलर तक पहुंच जाएगा।' बता दें, बीते तीन महीने में यह दूसरा मौका है जब पाक में नेशनल ग्रिड की गड़बड़ी की शिकायत सामने आई हो। पाक सरकार ने बाजार में मौजूद दुकानों को बिजली बचाने के लिए रात 8 बजे सभी बिजली बंद करने का आदेश दिए थे। इतना ही नहीं शादियों का समय भी रात 10 बजे तक सीमित करने के आदेश जारी कर दिए गए है। बता दें, शहबाज सरकार द्वारा की जा रही तैयारियों से यह बात तो सामने आई है कि, पाक को नेशनल ग्रिड फेल होने से एक दिन में अरबों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com