पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ का इंतजार कर रही हैं ये पांच बड़ी चुनौतियां
राज एक्सप्रेस। आखिरकार लंबे समय से चले आ रहे सस्पेंस का अंत हो गया और पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ के नाम की घोषणा हो चुकी हैं। पाकिस्तान की शहबाज शरीफ की सरकार ने जनरल असीम मुनीर को पाकिस्तानी सेना का नया आर्मी चीफ नियुक्त किया है। असीम मुनीर वर्तमान पाकिस्तानी आर्मी प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा की जगह लेंगे। वैसे असीम मुनीर के लिए आर्मी चीफ का यह ताज कांटो भरा साबित हो सकता है क्योंकि 5 बड़ी चुनौतियां उनका इंतजार कर रही हैं।
इमरान खान :
जनरल असीम मुनीर के लिए सबसे बड़ी चुनौती पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान होंगे। इमरान खान और असीम मुनीर की अदावत जगजाहिर है। कहा तो यह भी जा रहा है कि इमरान खान से दुश्मनी के चलते ही असीम मुनीर को आर्मी चीफ बनाया गया है। असीम मुनीर के नाम की घोषणा होते ही इमरान खान ने भी इस फैसले का विरोध करना शुरू कर दिया है।
तालिबान :
असीम मुनीर के सामने तालिबान दूसरी बड़ी चुनौती है। सीमा विवाद के चलते इन दिनों पाकिस्तान और अफगानिस्तान सीमा पर रोजाना गोलीबारी हो रही है। कई पाकिस्तानी सैनिक गोलीबारी में मारे जा रहे है।
आतंकवाद :
पाकिस्तान हमेशा से आतंकवाद को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करता आया है। हालाँकि इसका सबसे ज्यादा नुकसान भी उसे ही उठाना पड़ा है। पाकिस्तान इन दिनों भी आंतरिक आतंकवाद से जूझ रहा है। ऐसे में आतंकवाद को काबू में करना असीम मुनीर के लिए बड़ी चुनौती साबित होने वाली है।
विश्वसनीयता :
प्रधानमंत्री की कुर्सी गंवाने के बाद जिस तरह से इमरान खान और उनकी पार्टी ने सेना के खिलाफ मोर्चा खोला है, उससे सेना की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो गए हैं। इसके अलावा मौजूदा सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा की संपत्ति के दस्तावेज लीक होने से भी सेना की काफी फजीहत हुई है। ऐसे में असीम मुनीर के सामने चुनौती होगी कि वह लोगों के बीच सेना की विश्वसनीयता को फिर से बहाल करे।
अमेरिका :
अफगानिस्तान से अमेरिका के जाने के बाद से पाकिस्तान और अमेरिका के रिश्तों में कड़वाहट आ गई है। हालाँकि बीते कुछ समय में पाकिस्तानी सेना और सरकार ने रिश्तों को वापस से पटरी पर लाने के प्रयास भी किए हैं। ऐसे में असीम मुनीर के सामने अमेरिका से बेहतर रिश्ते बनाये रखने की भी चुनौती होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।