इमरान खान के करप्शन की अनोखी कहानी
इमरान खान के करप्शन की अनोखी कहानीSyed Dabeer Hussain - RE

सऊदी के प्रिंस की घड़ी घूम फिरकर उनके पास ही पहुंची, जानिए इमरान खान के करप्शन की अनोखी कहानी

इमरान खान पर आरोप है कि उन्होंने बतौर प्रधानमंत्री विदेशों से मिले तोहफों को तोशखाना में जमा करवाने की बजाय बेच दिया। इमरान ने गिफ्ट में मिले जिन तोहफों को बेचा, उनमें सऊदी के प्रिंस से मिली घड़ी भी थी
Published on

Imran Khan Toshakhana Case: इस समय पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है। बीते दिनों अब्दुल कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किए गए इमरान खान को अदालत ने 8 दिनों की नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्‍यूरो की रिमांड पर भेज दिया है। वहीं इस बीच तोशखाना मामले में भी इमरान खान दोषी करार दे दिया गया है। इस मामले में फिलहाल सजा का ऐलान होना बाकि है। इमरान खान पर आरोप है कि उन्होंने बतौर प्रधानमंत्री विदेशों से मिले तोहफों को तोशखाना में जमा करवाने की बजाय बेच दिया। इमरान खान ने गिफ्ट में मिले जिन तोहफों को बेचा, उनमें सऊदी के प्रिंस से मिली घड़ी भी थी। खास बात यह है कि वह घड़ी घूम-फिरकर वापस सऊदी के प्रिंस के पास ही पहुँच गई। तो चलिए जानते हैं इमरान खान के भ्रष्टाचार की यह दिलचस्प कहानी।

सऊदी प्रिंस ने गिफ्ट की थी बेशकीमती घड़ी

दरअसल बात साल 2018 की है, उस समय इमरान खान पकिस्तान के प्रधानमंत्री हुआ करते थे। इस दौरान सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद ने इमरान खान को एक बेशकीमती घड़ी गिफ्ट की थी। इस घड़ी में हीरे लगे हुए थे। खास बात यह है कि सऊदी प्रिंस ने अपनी डिमांड पर ऐसी दो घडियां बनवाई थी। इस घड़ी को उन्होंने अपने पास रखा था।

बुशरा बीबी ने बेचने के लिए कहा

सऊदी प्रिंस से मिली इस बेशकीमती घड़ी को इमरान खान ने तोशखाना में जमा करवाने के बजाय अपनी पत्नी बुशरा बीबी को दे दिया था। बुशरा बीबी ने यह घड़ी अपने किसी पहचान वाले को दी और इस घड़ी को बेचने के लिए कहा। जिस व्यक्ति के पास यह घड़ी बिकने के लिए पहुंची थी, उसने ब्रांडेड घड़ी देखकर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी को फोन कर दिया। मैन्युफैक्चरिंग कंपनी को जब पता चला कि सऊदी प्रिंस के द्वारा बनवाई गई दो घड़ियों में से एक बिकने के आई है तो उसने सऊदी प्रिंस से संपर्क किया।

वापस सऊदी प्रिंस के पास पहुंची घड़ी

मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने सऊदी प्रिंस से पूछा कि, ‘आपने जो 2 स्पेशल घड़ियां बनवाई थीं, उसमें से एक घड़ी बिकने के लिए आई है। यह घड़ी आपने भेजी है या चोरी हो गई है? इस पर सऊदी प्रिंस सारा मामला समझ गए और उन्होंने घड़ी खरीदने के लिए कह दिया। कहा जाता है कि बाद में यह घड़ी सऊदी अरब के एक बिजनेसमैन ने खरीदी और इसके बाद यह घड़ी वापस सऊदी प्रिंस तक पहुंच गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com