हाइलाइट्स :
8 फरवरी को पाकिस्तान में आम चुनाव है।
PTI बिना चुनाव चिन्ह के इस बार मैदान में।
पीटीआई के कई बड़े नेता पहले से ही जेल में।
इस्लामाबाद। सिफर मामले के बाद अब तोशाखाना मामले में इमरान खान को सजा हुई है। इस बार पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 14 साल की कड़ी सजा सुनाई गई है। पकिस्तान में फरवरी में चुनाव है और पूर्व प्रधानमंत्री को लगातार दो मामलों में जेल हो गई है। अदालत द्वारा आज सुनाए गए फैसले के अनुसार, इमरान और बुशरा बीवी को 10 साल तक किसी भी सार्वजनिक पद पर रहने से रोक दिया गया और 787 मिलियन रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
लिहाजा पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के लिए यह अच्छी खबर नहीं है। 8 फरवरी को पाकिस्तान में आम चुनाव है। पीटीआई बिना चुनाव चिन्ह के इस बार चुनाव लड़ेगी। 100 अधिक मामलों में आरोपी इमरान खान को मंगलवार को ही सिफर मामले में उनके सहयोगी और पूर्व मंत्री शाह महमूद कुरैशी के साथ 10 साल की जेल हुई थी। बता दें कि, बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान इमरान खान मौजूद थे, लेकिन उनकी पत्नी अदालत में पेश नहीं हुईं।
बता दें कि, सऊदी क्राउन प्रिंस से प्राप्त गिफ्ट के मूल्यांकन के बावजूद अपने पास रखने के लिए इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी के खिलाफ पिछले महीने ही पकिस्तान के राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने एक नया मामला दायर किया था। इस्लामाबाद अदालत ने दोनों को इस मेल में दोषी पाया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।