WhatsApp को टक्कर देने के लिए पाकिस्तान ने लॉन्च किया खुद का एप
WhatsApp को टक्कर देने के लिए पाकिस्तान ने लॉन्च किया खुद का एपSyed Dabeer Hussain - RE

WhatsApp को टक्कर देने के लिए पाकिस्तान ने लॉन्च किया खुद का एप, जानिए फीचर्स

पाकिस्तान के आईटी मंत्री अमिनुल हक ने एप्लीकेशन को लॉन्च करते हुए कहा है कि हमें गर्व है कि पाकिस्तान के पास अब WhatsApp का विकल्प है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • पाकिस्तान की आईटी मिनिस्ट्री ने लॉन्च किया Beep Pakistan।

  • पाकिस्तान का पहला कम्यूनिकेशन एप्लीकेशन है।

  • साल के अंत तक यह सभी पाकिस्तानियों के लिए उपलब्ध होगा।

राज एक्सप्रेस। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान ने दुनिया के सबसे पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग एप्लीकेशन WhatsApp को टक्कर देने के लिए खुद का इंस्टैंट मैसेजिंग एप्लीकेशन लॉन्च किया है। पाकिस्तान के इस नए एप्लीकेशन का नाम Beep Pakistan रखा गया है। Beep Pakistan को पाकिस्तान की आईटी मिनिस्ट्री ने लॉन्च किया है। यह पाकिस्तान का पहला कम्यूनिकेशन एप्लीकेशन है। हालांकि इसे अभी सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है। फिलहाल इसे 30 दिन के ट्रायल पर रखा गया है। इसका परीक्षण सफल होने के बाद इसे पहले सरकारी लोगों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं साल के अंत तक यह सभी पाकिस्तानियों के लिए उपलब्ध होगा।

मेड इन पाकिस्तान है Beep Pakistan

Beep Pakistan की खासियत यह है कि इसे पूरी तरह से पाकिस्तान में ही बनाया गया है। पाकिस्तान के आईटी मंत्री अमिनुल हक ने एप्लीकेशन को लॉन्च करते हुए कहा है कि हमें गर्व है कि पाकिस्तान के पास अब WhatsApp का विकल्प है। पड़ोसी देशों के मुकाबले हमने थोड़ी देर कर दी है, लेकिन यह कभी ना होने से बेहतर है।

क्या होगा फायदा?

Beep Pakistan को इसलिए बनाया गया है ताकि पाकिस्तान के लोगों की निजी बातें और डाटा पूरी तरह से सुरक्षित रहे। इसके लिए Beep Pakistan का डाटा पाकिस्तान के लोकल सर्वर में ही स्टोर किया जाएगा। इससे लोगों का निजी डाटा लीक होने का खतरा बेहद कम हो जाएगा।

क्या हैं फीचर्स?

WhatsApp की तरह ही Beep Pakistan में भी चैट करने के साथ-साथ ऑडियो और वीडियो कॉलिंग का सपोर्ट दिया गया है। लोग Beep Pakistan की मदद से अपने डॉक्यूमेंट भी शेयर कर पाएंगे। इसके अलावा Beep Pakistan में इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि लोगों के बीच होने वाली बात को तीसरा व्यक्ति ना पड़ सके। इसके लिए WhatsApp की तरह Beep Pakistan में भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन जैसी सर्विस होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com