पाकिस्तान मना रहा कश्मीर एकजुटता दिवस, जानिए क्या है यह दिन और पाकिस्तान की स्थिति?
राज एक्सप्रेस। हर साल 5 फरवरी को पाकिस्तान के द्वारा कश्मीर एकजुटता दिवस मनाया जाता है। हालाँकि इस बार की बात अलग है, क्योंकि इस साल पाकिस्तान के आर्थिक हालात ठीक नहीं हैं, लेकिनं इसके बावजूद कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के लोग इन दिन को धूमधाम से मनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। इस मौके पर पाकिस्तान में अवकाश रहने वाला है और पूरे देश में बड़े पैमाने पर रैलियां भी निकाली जाएंगी। तो चलिए इस मौके पर जानते हैं कि आखिर कश्मीर एकजुटता दिवस क्यों मनाया जाता है? और पाकिस्तान की क्या तैयारी है?
क्यों मनाया जाता है कश्मीर एकजुटता दिवस?
साल 1990 के दौरान कश्मीर में हुए हिन्दुओं के कत्लेआम के बाद से पाकिस्तान के द्वारा हर साल 5 फरवरी को कश्मीर एकजुटता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन कार्यक्रमों के जरिए पाकिस्तान कश्मीर की आजादी के लिए लड़ने वाले आतंकवादियों को क्रन्तिकारी बताता है और कश्मीर अलगाववाद का समर्थन करता है।
क्या कर रहा है पाकिस्तान?
हाल की बात कि जाए तो पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति इतनी ख़राब हो चुकी है कि वहां कई परिवारों को दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो पा रही है। लेकिन इसके बावजूद भी सुनने में आ रहा है कि कश्मीर एकजुटता दिवस को मनाने के लिए जगह-जगह रैलियां और कार्यक्रम रखे जा रहे हैं। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि पीओके में जमात-ए-इस्लामी के लोग सड़कों पर मानव श्रृंखला बनाने वाले हैं।
कैसी है पाकिस्तान की स्थिति?
आज की स्थिति में पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक के पास केवल 3109 अरब डॉलर की ही जमापूंजी शेष है। यह पूँजी साल 1998 के बाद से सबसे निचले स्तर पर पहुँच चुकी है। इस मामले में पाकिस्तान के पीएम शाहबाज़ शरीफ का कहना है कि फ़िलहाल उनका देश रिसोर्सेस की कमी का सामना कर रहा है। इस बीच IMF की एक टीम राजकोषीय कंसोलिडेशन के लिए उनके देश का दौरा भी कर रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।