हाइलाइट्स :
इमरान खान की पार्टी PTI करेगी देशव्यापी प्रोटेस्ट।
किसी पार्टी को नहीं मिला है आम चुनाव में स्पष्ट बहुमत।
15 फरवरी को करवाई जाएगी मतदान केंद्रों पर Re-Polling।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए मतदान 8 फरवरी को हो गए हैं लेकिन अब भी चुनाव परिणाम को लेकर कन्फूजन की स्थिति है। किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत न मिलने से पकिस्तान में इस बार गठबंधन सरकार बनने का आसार हैं। गठबंधन के लिए PML-N और PPP दोनों लगातार चर्चा में हैं। वहीं जहाँ कुछ सीटों पर परिणाम आने अब भी बाकी है पकिस्तान इलेक्शन कमनीशान ने कुछ मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान का आदेश दिया है।
कुछ मतदान केंद्रों पर Re-Polling, 15 फरवरी को करवाई जाएगी। कुछ सीटों पर परिणामों की घोषणा अब तक नहीं हुई है। परिणाम घोषित न होने से इमरान खान समर्थक सड़कों पर प्रोटेस्ट करने उतरे हैं। उनका कहना है कि, पीटीआई को बहुमत मिला है इसलिए सरकार बनाने के लिए उन्हें आमंत्रित किया जाना चाहिए। वहीं बंद कमरों में PML-N और PPP की मीटिंग भी जारी हैं।
लाहौर और इस्लामाबाद में रविवार का दिन अत्यंत व्यस्तता का दिन होने वाला है। पीपीपी नेता आसिफ अली जरदारी PML- N के साथ गठबंधन की शर्तों को लेकर चर्चा करेंगे। पहले भी दोनों पार्टियों ने मिलकर सरकार बनाई है इस बार भी दोनों पार्टियां केंद्र, पंजाब और बलूचिस्तान में सरकार बनाने के लिए जोरदार प्रयास में हैं।
देशव्यापी प्रोटेस्ट :
पीटीआई ने वोट चोरी का आरोप लगाते हुए देशव्यापी प्रोटेस्ट की बात कही है। अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से ट्वीट करते हुए बताया कि, 'वोट चोरी जनता के फैसले का अपमान है। इस चोरी के खिलाफ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) का देशव्यापी शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन 11 फरवरी, दोपहर के दो बजे से करेगी।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।