उत्तर कोरिया ने दागी बैलिस्टिक मिसाइल
उत्तर कोरिया ने दागी बैलिस्टिक मिसाइलSocial Media

उत्तर कोरिया ने दागी बैलिस्टिक मिसाइल

उत्तर कोरिया ने राष्ट्रपति चुनाव से महज चार दिन पहले यानी शनिवार को पूर्वी सागर की ओर एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी। मिसाइल ने 560 किमी की ऊंचाई पर 270 किमी के आसपास उड़ान भरी।
Published on

सोल। उत्तर कोरिया ने राष्ट्रपति चुनाव से महज चार दिन पहले यानी शनिवार को पूर्वी सागर की ओर एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी। इस संबंध में दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा कि राजधानी प्योंगयांग में सुनन क्षेत्र के आसपास से मिसाइल लॉंच करने का पता चला और मिसाइल ने 560 किमी की ऊंचाई पर 270 किमी के आसपास उड़ान भरी।

ज्वाइंट स्टाफ ने कहा, "वर्तमान में हमारी सेना एक अतिरिक्त प्रक्षेपण की संभावना के संबंध में (उत्तर कोरियाई) गतिविधियों पर नजर रख रही है और उसकी निगरानी कर रही है।"

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबक उत्तर कोरिया ने नौवीं बार प्रक्षेपण किया है। योनहाप ने पर्यवेक्षकों के हवाले से कहा कि जब यूक्रेन में चल रहे सशस्त्र संघर्ष पर पूरी दुनिया की नजर है, तब उत्तर कोरिया लगातार अपनी सैन्य उपस्थिति को मजबूत करने का संकेत दे रहा है।

अमेरिका ने भी उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण की निंदा की है और उत्तर कोरिया से आगे अस्थिर करने वाले कृत्यों से दूर रहने का आह्वान किया है।

यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड ने एक बयान में कहा, "हम उत्तर के बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च से अवगत हैं और दक्षिण कोरिया और जापान के साथ-साथ अन्य क्षेत्रीय सहयोगियों और भागीदारों के साथ मिलकर परामर्श कर रहे हैं। हालांकि यह घटना अमेरिकी कर्मियों, क्षेत्र या हमारे सहयोगियों के लिए तत्काल खतरा पैदा नहीं करती है, हम स्थिति की निगरानी करना जारी रखेंगे। अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान की रक्षा के लिए प्रतिबद्धता है।"

इस वर्ष की शुरुआत के बाद से उत्तर कोरिया ने मिसाइलों का एक बैराज (एक विस्तृत क्षेत्र पर केंद्रित तोपखाने की बमबारी।) लॉन्च किया है, जिसमें स्व-घोषित हाइपरसोनिक मिसाइल भी शामिल है।

दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी के अनुसार, शनिवार को प्रक्षेपण उस समय हुआ जब प्योंगयांग ने वाशिंगटन के साथ परमाणु वार्ता में गतिरोध और कोविड -19 महामारी से आर्थिक संकट के बीच आंतरिक एकजुटता को मजबूत करने की मांग की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com