मुशर्रफ को पाकिस्तान जाने के लिए डाक्टरों की अनुमति का इंतजार
इस्लामाबाद। गंभीर रूप से बीमार पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को जैसे ही डॉक्टरों की अनुमति मिल जाएगी उन्हें दुबई से पाकिस्तान ले जाया जाएगा। फ्राइडे टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार बीमार पूर्व सेना प्रमुख के करीबी सहयोगियों ने कहा है कि संघीय सरकार द्वारा उन्हें वापस लाने का फैसला करने के बाद उनका परिवार चिकित्सा मंजूरी की प्रतीक्षा कर रहा है।
मुशर्रफ के परिवार से कहा गया है कि अंतिम फैसला लेने के बाद उनकी वापसी के लिए सभी जरूरी कानूनी इंतजाम किए जाएंगे। उनकी वापसी हालांकि, उनके डॉक्टरों की चिकित्सा राय के अधीन है, जिन्हें यह स्वीकार करना होगा कि क्या वह दुबई से पाकिस्तान की यात्रा एयर एम्बुलेंस पर कर सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि पूर्व राष्ट्रपति के लिए पहली पसंद इस्लामाबाद और उसके बाद कराची होगी।
फ्राइडे टाइम्स ने उनके परिवार के हवाले से कहा कि 79 वर्षीय पूर्व सैन्य शासक अमाइलॉइडोसिस से पीड़ित हैं, जो एक दुर्लभ बीमारी है। यह बीमारी पूरे शरीर में अंगों और ऊतकों में अमाइलॉइड नामक एक असामान्य प्रोटीन के निर्माण के कारण होती है। अमाइलॉइड प्रोटीन (जमा) का निर्माण अंगों और ऊतकों के लिए ठीक से काम करना मुश्किल बना सकता है। उनके परिवार ने स्वीकार किया है कि इस स्तर पर अब रिकवरी संभव नहीं है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।