जयसूर्या की दुनिया से श्रीलंका की मदद करने की अपील
जयसूर्या की दुनिया से श्रीलंका की मदद करने की अपीलSocial Media

जयसूर्या की दुनिया से श्रीलंका की मदद करने की अपील

सनत जयसूर्या ने सरकार और राजनेताओं से देश के घोर आर्थिक संकट को दूर करने का आग्रह किया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी मदद के लिए आगे आने का आवाह्न किया।
Published on

कोलंबो। श्रीलंका (Sri Lanka) के जानेमाने क्रिकेटर सनत जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) ने शुक्रवार को सरकार और राजनेताओं से देश के घोर आर्थिक संकट को दूर करने का आग्रह किया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी मदद के लिए आगे आने का आवाह्न किया। सनत जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) ने ट्वीट किया, ''आज पूरा देश थम-सा गया है। आलम यह है कि नियमित निजी चिकित्सा सेवाएं भी नही मिल पा रही हैं।" सभी ओर परेशानी का माहौल हैं।

उन्होंने कहा, ''यह शायद सरकार और राजनेताओं के पास लोगों के लिए उपयुक्त समाधान ढूंढ़ निकालने का आखिरी मौका है। मैं आपसे ऐसा करने की विनती करता हूं। यदि जनता का संसदीय प्रणाली से विश्वास उठ गया तो अराजकता फैल जाएगी।" उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''विज खलीफा के शब्दों में कहूं तो हम पहली, दूसरी या तीसरी गलती से नहीं सीखते। हमें सीख तभी मिलती है जब हमें आखिरी मौका दिया जाता है।"

सनत जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) ने लिखा, ''मैं अंतरराष्ट्रीय समुदायों से अपील करता हूं कि लोगों की लोकतांत्रिक आकांक्षाओं को हासिल करने में उनकी मदद करें।" उल्लेखनीय है कि श्रीलंका (Sri Lanka) में आर्थिक संकट के कारण आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बाधित हो रही है, और देशभर में लोग राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com