भारत और फिलीपींस रक्षा, समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने पर सहमत
भारत और फिलीपींस रक्षा, समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने पर सहमतSocial Media

भारत और फिलीपींस रक्षा, समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने पर सहमत

दोनों मंत्रियों ने नवंबर 2020 में आयोजित द्विपक्षीय सहयोग पर संयुक्त आयोग की बैठक के बाद से द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने पर समीक्षा की।
Published on

नई दिल्ली। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और फिलीपींस में उनके समकक्ष तियोदोरो एल लोक्सिन जूनियर के बीच मनीला में वार्ता में दोनों पक्षों ने आतंकवाद का मुकाबला करने तथा रक्षा क्षमताओं के साथ-साथ सैन्य प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण सहित रक्षा और समुद्री सुरक्षा में भागीदारी मजबूत करने की दिशा में आगे काम करने पर सहमति व्यक्त की।

दोनों मंत्रियों ने नवंबर 2020 में आयोजित द्विपक्षीय सहयोग पर संयुक्त आयोग की बैठक के बाद से द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने पर समीक्षा की। दोनों देशों के बीच व्यापक जुड़ाव के भविष्य पर भी चर्चा की गयी तथा दोनों मंत्रियों ने आपसी हित के लिए क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर अपने विचारों का आदान-प्रदान भी किया।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों में हाल के रुझानों का स्वागत किया। उन्होंने पारस्परिक हितकारी सहयोग को बढ़ाने पर योगदान दिया है और दोनों देशों के नेतृत्व के दृष्टिकोण के अनुरूप साझा हितों के आधार पर नए क्षेत्रों में विस्तार किया है। दोनों देशों ने आतंकवाद का मुकाबला करने और रक्षा क्षमताओं, सैन्य प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण में साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में आगे भी काम करने पर सहमति जताई है।

बयान में कहा गया कि दोनों देश कृषि, बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, पर्यटन आदि क्षेत्रों में आर्थिक सहयोग करने और व्यापार व निवेश करने के प्रयास पर सहमत हुए।

मंत्रियों ने फिनटेक, नीली अर्थव्यवस्था (महासागरों के बेहतर प्रबंधन), नवीकरणीय ऊर्जा, अंतरिक्ष, साइबर सुरक्षा और पारंपरिक चिकित्सा जैसे उभरते क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए हाल की पहलों पर संतोष व्यक्त किया। दोनों देशों के बीच व्यापार, पर्यटन और छात्र आवागमन को बढ़ाने के लिए एक सरल वीजा व्यवस्था की आवश्यकता पर सहमति बनी है।

विदेश मंत्री ने भारतीय चिकित्सा छात्रों की फिलीपींस में शीघ्र वापसी की सुविधा के लिए फिलीपींस सरकार को गौर करने के लिए कहा है।

विदेश मंत्री ने मनीला में भारतीय समुदाय के विभिन्न लोगों के साथ बातचीत की। उन्होंने दोनों देशों के लोगों के बीच मित्रता को बढ़ावा देने में उनकी भूमिका की सराहना करते हुए उनसे भारत और फिलीपींस के लोगों के बीच एक सेतु बने रहने का आग्रह किया। डॉ. जयशंकर 13 से 15 फरवरी के बीच मनीला में हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com