इस्लामाबद। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने आरोप लगाया की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार इस्लामाबाद में सिंध भवन पर हमले की योजना बना रही है। द एक्प्रेस ट्रिब्यून ने यह जानकारी दी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आरोप लगाया था कि विपक्ष सिंध हाउस में 'पैसों से भरा बैग' लेकर 'सांसदों की वफादारी' खरीदना चाहते हैं। उन्होंने निर्वाचन आयोग से इस कथित खरीद-फरोख्त के विरुद्ध कार्रवाई करने का आह्वान किया था।
पीपीपी सांसद अब्दुल कादिर पटेल, अब्दुल कादिर मंदोखेल, आबिद हुसैन भायो, जावेद शाह जिलानी, एहसान मजारी, नवीद देरो और मेहरीन भुट्टो ने एक संयुक्त बयान में कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार 'आतंकवाद करने' और सिंध हाउस पर हमला करने की तैयारी कर रही है। एक्प्रेस ट्रिब्यून के अनुसार उन्होंने अपने बयान में कहा, ''संसद आवास की बर्बर घटना के बाद सरकार अब सिंध हाउस पर हमला करने की तैयारी कर रही है। प्रधानमंत्री इमरान की सरकार आतंकवाद करने पर उतारू हैं।"
बयान में आगे सिंध सरकार से सुरक्षा के इंतजाम कराने की अपील की गई है। बयान में कहा गया, ''हम सिंध पुलिस से सुरक्षा की मांग करते हैं, जो हमारा संवैधानिक अधिकार है। हमारे पास सूचना है कि इस्लामाबाद पुलिस और इमरान खान के गुंडे, टाइगर फोर्स सिंध हाउस पर हमले की तैयारी कर रहे हैं। अगर किसी सांसद को चोट आती है या सिंध हाउस की संपत्ति का नुकसान होता है तो संविधान के उल्लंघन के लिए इमरान सरकार जिम्मेदार होगी।"
पीपीपी के दावों का खंडन करते हुए गृह मंत्री शेख रशीद अहमद ने कहा कि सिंध हाउस पर किसी तरह की कार्रवाई की तैयारी नहीं की जा रही। उन्होंने कहा, ''हम अभी किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। सिंध हाउस में कुछ लोग हैं जिन्होंने करीब 400 पुलिसकर्मी तैनात किए हैं, लेकिन उससे कोई समस्या नहीं। अभी बहुत दिन बाकी है।"
रिपोर्ट के अनुसार पीटीआई ने इस हफ्ते घोषणा की थी कि वे अविश्वास प्रस्ताव से एक दिन पहले अपने नेता इमरान खान में विश्वास जताने के लिए 27 मार्च को इस्लामाबाद की डी-चौक पर विशाल शक्ति प्रदर्शन करेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।