पाकिस्तान में गैर-टीकाकरण वाले लोगों को घरेलू हवाई यात्रा की अनुमति नहीं

पाकिस्तान (Pakistan) ने 18 वर्ष और इससे अधिक आयु वर्ग के गैर टीकाकरण वाले लोगों के घरेलू हवाई यात्रा में प्रतिबंध लगा दिया है।
पाकिस्तान में गैर-टीकाकरण वाले लोगों को घरेलू हवाई यात्रा की अनुमति नहीं
पाकिस्तान में गैर-टीकाकरण वाले लोगों को घरेलू हवाई यात्रा की अनुमति नहींSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
1 min read

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) ने 18 वर्ष और इससे अधिक आयु वर्ग के गैर टीकाकरण वाले लोगों के घरेलू हवाई यात्रा में प्रतिबंध लगा दिया है। पाकिस्तानी (Pakistan) समाचार पत्र डॉन ने नेशनल कमांड एंड आपरेशन सेंटर (एनसीओसी) के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान (Pakistan) सरकार ने निर्णय लिया है कि एक अगस्त से 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के किसी भी गैर-टीकाकरण वाले नागरिक को घरेलू हवाई यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि पाकिस्तान (Pakistan) से विदेश जाने वालों अथवा अन्य देशों से यहां आने वाले यात्रियों को प्रतिबंध से छूट दी गयी है।

अन्य मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) (United Arab Emirates - UAE) ने पाकिस्तान (Pakistan) , भारत (India) , बंगलादेश (Bangladesh) और श्रीलंका (Sri Lanka) से दुबई (Dubai) के लिए उड़ानों के निलंबन की अवधि 28 जुलाई तक बढ़ा दी है। अमीरात एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि जिन यात्रियों ने पिछले 14 दिनों के भीतर इन चार देशों की यात्रा की होगी , उन्हें यूएई (UAE) की यात्रा की अनुमति नहीं होगी। वहीं यूएई नागरिक (UAE Citizens), यूएई गोल्डन वीजा धारक (UAE Golden Visa Holders) और राजनयिक मिशन Diplomatic (Missions) के सदस्य जो अद्यतन कोविड -19 (Covid - 19) प्रोटोकॉल का पालन करते हैं, उन्हें यहां की यात्रा के लिए छूट दी गयी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com