अफगानिस्तान में बाढ़ से कम से कम 40 लोगों की मौत

अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत नूरिस्तान के एक गांव में गुरुवार तड़के मूसलाधार बारिश के बाद अचानक बाढ़ आने से कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए तथा कई ग्रामीण लापता हो गए।
अफगानिस्तान में बाढ़ से कम से कम 40 लोगों की मौत
अफगानिस्तान में बाढ़ से कम से कम 40 लोगों की मौतSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

परुन। अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत नूरिस्तान के एक गांव में गुरुवार तड़के मूसलाधार बारिश के बाद अचानक बाढ़ आने से कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए तथा कई ग्रामीण लापता हो गए। प्रांतीय सूत्रों ने यह जानकारी दी। प्रांतीय परिषद के अध्यक्ष सदुल्लाह पायेंदाजोई ने कहा,'' दूर-दराज के कामदीश जिले के मिर्देश गांव में भारी बारिश की वजह से अचानक आई बाढ़ ने गांव को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चला है कि अब तक स्थानीय ग्रामीणों के 40 शव मिले चुके हैं जबकि कई अन्य अभी भी लापता हैं।"

उन्होंने कहा कि गांव घाटी के नजदीक स्थित है और बाढ़ के कारण आसपास के गांव के घर बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। बाढ़ ने गांव में कई आवासीय घरों, मवेशियों, कृषि भूमि और बागों को भी बहा दिया और पाकिस्तान की सीमा से सटे कामदीश जिले की एक सड़क का बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया है जिससे सड़क बंद हो गयी है। आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि यह इलाका तालिबानी संगठन के नियंत्रण में होने से एजेंसी आज दोपहर तक इलाके में खोज और बचाव अभियान नहीं चला सकी।

बयान में कहा कि पड़ोसी लघमन और कुनार प्रांतों में आपदा प्रबंधन के प्रांतीय निदेशालय अफगान रेड क्रिसेंट सोसाइटी और इंटरनेशनल इमिग्रेशन ऑर्गनाइजेशन (आईओएम) के संपर्क में हैं, जो पवर्तीय क्षेत्र में प्रभावित लोगों के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए उनसे सहायता मांग रहे हैं। इस बीच, प्रांतीय गवर्नर हाफिज अब्दुल कय्यूम ने कहा कि जैसे ही तालिबान प्रांतीय अधिकारियों को क्षेत्र में प्रवेश करने की अनुमति देगा बचाव टीम को इलाके में भेजा जाएगा और प्रभावित लोगों को मानवीय सहायता भेजी जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com