अशरफ गनी अफगानिस्तान से ताजिकिस्तान के लिए रवाना

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के काबुल से ताजिकिस्तान के लिए रवाना होने की रिपोर्टें सामने आयी है। टोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक अफगानी राष्ट्रपति ने देश छोड़ दिया है।
अशरफ गनी अफगानिस्तान से ताजिकिस्तान के लिए रवाना
अशरफ गनी अफगानिस्तान से ताजिकिस्तान के लिए रवानाSocial Media
Published on
Updated on
3 min read

काबुल। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के काबुल से ताजिकिस्तान के लिए रवाना होने की रिपोर्टें सामने आयी है। टोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक अफगानी राष्ट्रपति ने देश छोड़ दिया है। श्री गनी का प्रस्थान ऐसे समय हुआ है जब तालिबान के नेता मुल्ला अब्दुल गनी बरादर सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण की निगरानी के लिए रविवार को दोहा से काबुल पहुंचे। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अफगानिस्तान के पूर्व आंतरिक मंत्री अली अहमद जलाली नई अंतरिम सरकार का नेतृत्व करेंगे। नई अंतरिम सरकार का शपथग्रहण एक-दो दिन में हो सकता है।

अफगानिस्तान संसद के अध्यक्ष, अन्य वरिष्ठ राजनेता पाकिस्तान पहुंचे : रिपोर्ट

अफगानिस्तान संसद के अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ राजनेता रविवार को पाकिस्तान पहुंचे। राष्ट्रीय शमशाद न्यूज ने पाकिस्तान के राजदूत के हवाले से यह जानकारी दी है। शमशाद न्यूज के अनुसार, अफगानिस्तान संसद के अध्यक्ष रहमान रहमानी, पूर्व विदेश मंत्री सलाहुद्दीन रब्बानी, पूर्व दूसरे उपाध्यक्ष करीम हलीली और अन्य शीर्ष सरकारी अधिकारियों ने रविवार को काबुल से पाकिस्तान के लिए उड़ान भरी। अफगानिस्तान की राष्ट्रीय समन्वय परिषद के प्रमुख अब्दुल्ला अब्दुल्ला के अनुसार राष्ट्रपति अशरफ गनी ने पद और देश छोड़ दिया है।

गनी के हाथों सत्ता ग्रहण नहीं करेगा तालिबान :

तालिबान ने रविवार को कहा है कि वह अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से सत्ता स्वीकार करने के बजाय दूसरे विकल्पों पर विचार करेगा। राष्ट्रपति भवन के सूत्रों ने यह जानकारी दी। राष्ट्रपति और तालिबान प्रतिनिधिमंडल के बीच बातचीत के दौरान पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई अथवा राष्ट्रीय सुलह के लिए उच्च परिषद के पूर्व प्रमुख अब्दुल्ला अब्दुल्ला समेत अन्य नेताओं से तालिबान को सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण का एक विकल्प सामने आया था।

अफगानिस्तान के सैन्य हवाई ठिकाने पर तालिबान का कब्जा :

तालिबान ने अफगानिस्तान में सबसे बड़े सैन्य हवाई ठिकाने बगराम को अपने नियंत्रण में ले लिया है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने रविवार को यह जानकारी दी। काबुल के उत्तर में स्थित बगराम एयर बेस 2001 से अमेरिका के लिए मुख्य सैन्य अड्डा हुआ करता था। अमेरिकी सैनिकों की वापसी के समझौते के तहत अमेरिका नीत गठबंधन बल ने इसे अफगानिस्तान के सुपुर्द कर दिया था। मीडिया रिपार्टों के मुताबिक बगराम के अधिकारियों ने स्वत: एयर बेस को तालिबान के हवाले कर दिया। इस बीच तालिबान लड़ाकों ने एक स्थानीय जेल से कैदियों को भी मुक्त कराया।

जर्मनी ने अफगनिस्तान में दूतावास बंद किया :

जर्मनी ने रविवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अपना दूतावास बंद दिया और अपने नागरिकों को शीघ्र ही देश छोड़ने का आग्रह किया है। जर्मनी के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अफगानिस्तान में सुरक्षा की स्थिति गंभीर रूप से बिगड़ गयी है इसलिए राजधानी काबुल में जर्मन दूतावास को आज से बंद कर दिया गया है।

तालिबान ने दी विदेशी राजनयिक मिशनों की सुरक्षा की गारंटी : काबुलोव

अफगानिस्तान में रूस के विशेष राष्ट्रपति प्रतिनिधि जमीन काबुलोव ने रविवार को कहा कि तालिबान ने रूसी दूतावास ही नहीं बल्कि सभी विदेशी राजनयिक मिशनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता जतायी है। श्री काबुलोव ने कहा, ''केवल रूस के लिए नहीं बल्कि सभी विदेशी राजनयिक मिशनों की सुरक्षा को लेकर हमें बहुत पहले ऐसा आश्वासन दिया गया था।" उन्होंने कहा कि रूस काबुल से अपने राजनयिक कर्मियों को निकालने नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा , ''मैं अपने राजदूत के संपर्क में हूं। वे घटनाक्रमों पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं।"

मुल्ला बरादर काबुल पहुंचे, जलाली को अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने को कहा :

तालिबान मुल्ला अब्दुल गनी बरादर अफगानिस्तान में सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण की प्रक्रिया के रविवार को काबुल पहुंचे और पूर्व आंतरिक मंत्री अली अहमद जलाली से छह माह के लिए अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए कहा है। अल अरबिया और अन्य मीडिया आउटलेट्स के मुताबिक श्री जलाली अफगानिस्तान में अंतरिम सरकार के प्रमुख होंगे। रिपोर्टों में कहा गया है कि तालिबान के वार्ताकार और अफगानिस्तान के अधिकारी राष्ट्रपति भवन में आयोजित बैठक में सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण के लिए समझौते के करीब पहुंच गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com