अफगानिस्तान में 20 विदेशी आतंकवादी संगठन दे रहे हैं तालिबान का साथ
अफगानिस्तान में 20 विदेशी आतंकवादी संगठन दे रहे हैं तालिबान का साथSocial Media

अफगानिस्तान में 20 विदेशी आतंकवादी संगठन दे रहे हैं तालिबान का साथ

संयुक्त राष्ट्र में अफगानिस्तान के राजदूत गुलाम एम. इसाकजई ने कहा है कि तालिबान अफगानिस्तान में अकेले काम नहीं कर रहा है, बल्कि आईएस और अल कायदा सहित 20 विदेशी संगठनों के आतंकवादी उसका साथ दे रहे हैं।
Published on

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र में अफगानिस्तान के राजदूत गुलाम एम. इसाकजई ने कहा है कि तालिबान अफगानिस्तान में अकेले काम नहीं कर रहा है, बल्कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) और अल कायदा सहित 20 विदेशी संगठनों के आतंकवादी उसका साथ दे रहे हैं। श्री इसाकजई ने सुरक्षा परिषद को बताया कि 20 विदेशी संगठनों के 10,000 से अधिक आतंकवादी इस समय देश में हैं, जो तालिबानी आतंकवादियों की मदद कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ''इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि पूर्वी तुर्केस्तान इस्लामिक मूवमेंट और इस्लामिक मूवमेंट ऑफ उज्बेकिस्तान ने तालिबान के साथ फरयाब, जोवज्जान, ताखर और बदख्शां प्रांतों में लड़ाई लड़ी, जहां वे वर्तमान में तालिबान के नियंत्रण वाले क्षेत्रों में अपने परिवारों के साथ मौजूद हैं।"उन्होंने एक बयान जारी कर अफगानिस्तान के विदेश मंत्री की तरफ से कहा, ''तालिबान और इन अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी समूहों के बीच संबंध हाल के दिनों की तुलना में फिलहाल सबसे अधिक मजबूत हैं।"

अफगानिस्तान से मिली रिपोर्टस में कहा गया है कि तालिबान ने शुक्रवार को निमरूज प्रांत के कनक जिले पर कब्जा कर लिया और कम से कम 30 सैनिकों को बेरहमी से मार डाला। निमरूज के एक वीडियो में दिखाया गया है कि कई शव जमीन पर पड़े हैं, जिन्हें कथित तौर पर सरकारी बलों के जवानों का बताया जा रहा है। तालिबान ने कथित तौर पर सैनिकों को प्रताड़ित किया, उनके अंग भंग किये और उन्हें मारने से पहले उनकी आंखें निकाल लीं।

निमरूज के मानवाधिकार संगठन के प्रमुख लाल गुल लाल ने कहा, ''अंतरराष्ट्रीय कानून के आधार पर इसे युद्ध अपराध माना जाता है, साथ ही यह इस्लामी सिद्धांतों के भी खिलाफ है।" गौरतलब है कि निमरूज में पांच जिले हैं जिनमें से तीन पूरी तरह तालिबान के कब्जे में हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com