कनाडा में भारतीय मूल का ट्रक चालाक कोकीन तस्करी में पकड़ा गया
हाइलाइट्स :
आरोपी का नाम सुखविंदर धंजू है।
साढ़े 60 लाख कनाडाई डॉलर मूल्य की कोकीन के साथ पकड़ा है।
कोकीन का कुल वजन 233 किलोग्राम था।
टोरंटो। कनाडा के सीमा सेवा एजेंसी के अधिकारियों ने भारतीय मूल के एक वाणिज्यिक ट्रक चालक को कनाडा में लगभग साढ़े 60 लाख कनाडाई डॉलर मूल्य की कोकीन के साथ पकड़ा है।
आरोपी का नाम सुखविंदर धंजू (35) है जिसे कनाडाई सीमा सेवा एजेंसी (सीबीएसए) ने पिछले साल 26 सितंबर को ओन्टारियो प्रांत में नियाग्रा-ऑन-द-लेक में प्रवेश के क्वीन्सटन-लेविस्टन ब्रिज बंदरगाह पर पहुंचने के बाद गिरफ्तार किया था।
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) ने कहा, ड्राइवर को उसके ट्रक और ट्रेलर की माध्यमिक जांच के लिए भेजा गया था।
कार्गो के निरीक्षण से 202 पैकेट मिले जिसमें अधिकारियों ने कोकीन होने की पुष्टि की और उनका कुल वजन 233 किलोग्राम था। इसके बाद धंजू को सीबीएसए ने गिरफ्तार कर लिया और संदिग्ध दवाओं के साथ आरसीएमपी बॉर्डर इंटीग्रिटी यूनिट की हिरासत में भेज दिया गया।
आरसीएमपी ने गहन जांच के बाद पिछले साल 19 दिसंबर को ब्रैम्पटन निवासी धंजू पर कोकीन के आयात और तस्करी के उद्देश्य से रखने का आरोप लगाया।
आरसीएमपी बॉर्डर इंटीग्रिटी प्रोग्राम के प्रभारी अधिकारी, अधीक्षक राय बोलस्टरली ने कहा, "आरसीएमपी और सीबीएसए ने एक बार फिर संयुक्त प्रयास के माध्यम से नशीली दवाओं के व्यापार को प्रभावी ढंग से बाधित करने के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है।
धंजू को कड़ी शर्तों के साथ रिहा कर दिया गया है, और उसकी अगली अदालत की तारीख दो फरवरी को ओंटारियो के सेंट कैथरीन्स में निर्धारित है।
पिछले महीने एक ऐसी ही घटना में एक अन्य भारतीय मूल के वाणिज्यिक ट्रक चालक मनप्रीत सिंह के पास से ओंटारियो में अधिकारियों द्वारा 100 पाउंड से अधिक संदिग्ध कोकीन जब्त करके उसे गिरफ्तार किया गया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।