Swaminarayan Temple: अमेरिका के कैलिफोर्निया में हिन्दू मंदिर की दीवारों पर लिखे भिंडरावाले के समर्थन में नारे
हाइलाइट्स :
इस तरह की घटनाए पहले कनाडा में देखी गई हैं।
नेवार्क पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
PM मोदी के खिलाफ भी किया गया घृणित भाषा का उपयोग।
नई दिल्ली। अमेरिका के कैलिफोर्निया मे हिन्दू मंदिर के बाहर भारत विरोधी नारे लिखे देखे गए। मंदिर की दीवारों पर खालिस्तानी आंतकवादी भिंडरावाले के नसमर्थन में नारे लिखे गए हैं। इस तरह की घटनाए पहले कनाडा में देखी जा रही थी अब अमेरिका में भी इस तरह की घटनाएं हो रहीं हैं। यह पूरा मामला कैलिफोर्निया के नेवार्क में स्थित स्वामीनारायण मंदिर से जुड़ा है। नेवार्क पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
सैन फ्रांसिस्को में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने इस घटाना पर कहा, हम कैलिफोर्निया के नेवार्क में SMVS श्री स्वामीनारायण मंदिर को भारत विरोधी भित्तिचित्रों से विरूपित करने की कड़ी निंदा करते हैं। इस घटना से भारतीय समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। हमने इस मामले में अमेरिकी अधिकारियों से त्वरित जांच और तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
हिन्दू अमेरिकी फॉउंडेशन का कहना है कि, श्री स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर मारे गए खालिस्तानी आतंकवादी सरगना भिंडरावाले के समर्थन में नारे लिख अमेरिका में भारतीय समुदाय को डराने का प्रयास किया जा रहा है। इस मामले की जांच हेट क्राइम के रूप में की जानी चाहिए।
हिन्दू फाउंडेशन की और से इस घटना की तस्वीरें साझा की गई हैं। मंदिर की दीवारों पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ घृणित भाषा का उपयोग किया गया है। इसके अलावा भारत विरोधी नारे भी मंदिर की दीवारों पर लिखे हैं। ये नारे किसने लिखे अभी इस बारे कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस घटना के बाद कैलिफोर्निया के हिन्दू समुदाय में काफी नाराजगी है।
विश्व शांति के लिए अच्छा संकेत नहीं - डॉ. संत वल्लभ दास स्वामी
अमेरिका के नेवार्क में स्वामी नारायण मंदिर को खालिस्तान समर्थक नारों के साथ विरूपित किए जाने पर गुजरात के वडताल स्थित स्वामी नारायण मंदिर के डॉ. संत वल्लभ दास स्वामी ने कहा, यह भारत और हमारी संस्कृति पर हमला है। मैं भारत सरकार और अमेरिकी सरकार से अनुरोध करता हूं किसी को भी इस प्रकार की धार्मिक स्वतंत्रता नहीं होनी चाहिए और सभी के प्रति सम्मान का भाव रखना चाहिए। यह विश्व शांति के लिए अच्छा संकेत नहीं है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।