सुप्रीम कोर्ट कर सकता है चुनाव परिणाम पर फैसला: ट्रम्प

चुनाव परिणाम को लेकर बहुत सारी याचिकाएं दायर की जायेंगी क्योंकि हमारे पास चुनाव में धांधली के पर्याप्त प्रमाण हैं। शायद इसका फैसला देश की सर्वोच्च अदालत कर सकती है।
सुप्रीम कोर्ट कर सकता है चुनाव परिणाम पर फैसला: ट्रम्प
सुप्रीम कोर्ट कर सकता है चुनाव परिणाम पर फैसला: ट्रम्पTwitter
Published on
Updated on
3 min read

राज एक्सप्रेस। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने डेमोक्रेटिक पार्टी पर चुनाव में धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि चुनाव परिणाम को लेकर अंतिम फैसला सुप्रीम कोर्ट कर सकता है।

श्री ट्रम्प ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, ''हमारा मानना है कि हम आसानी के साथ चुनाव जीत जायेंगे। चुनाव परिणाम को लेकर बहुत सारी याचिकाएं दायर की जायेंगी क्योंकि हमारे पास चुनाव में धांधली के पर्याप्त प्रमाण हैं। शायद इसका फैसला देश की सर्वोच्च अदालत कर सकती है।"

अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बार फिर चुनाव में अपनी जीत का दावा करते हुए कहा, ''यदि वैध मतों की गिनती की जाती है तो मैं आसानी के साथ जीत जाऊंगा। डेमोक्रेटिक पार्टी अवैध मतों के जरिये हमारे पक्ष में आए चुनाव परिणाम को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रही है। मैं निर्णायक रूप से अहम माने जाने वाले कई राज्यों को जीत चुका हूं। हमने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।"

श्री ट्रम्प ने अपने आरोपों के पक्ष में अब तक कोई सुबूत पेश नहीं किया है। रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रम्प ने अब तक 214 इलेक्टोरल वोट हासिल किया है जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेट के जो बिडेन को 264 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। रिपब्लिकन उम्मीदवार श्री ट्रम्प ने आरोप लगाया कि उनके चुनाव प्रचार पर्यवेक्षकों को परिणाम का विश्लेषण करने से रोका जा रहा है।

श्री ट्रम्प ने पेन्सिल्वेनिया और जार्जिया में जीत का दावा करते हुए कहा कि वह एरिजोना भी जीतने जा रहे हैं। श्री ट्रम्प के चुनाव प्रचार अभियान ने कई प्रांतों में कानूनी कार्रवाई की शुरुआत कर दी है और डाक मतपत्रों की गिनती को रोकने की मांग की है। रिपब्लिकन पार्टी ने विस्कॉन्सिन में दोबारा मतगणना की मांग की है।

इससे पहले श्री बिडेन ने प्रत्येक वोट की गिनती की जाने की बात को दोहराते हुए अमेरिकी नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है। श्री बिडेन ने कहा, ''मैं सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। मतगणना का काम जारी है और यह जल्द ही पूरी हो जायेगी। हमें चुनाव परिणाम के बारे में जल्द ही जानकारी मिलेगी। शांति और सब्र बनाये रखने के लिए आप सभी लोगों का विशेष रूप से धन्यवाद।"

श्री बिडेन ने डेलावेयर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ''अमेरिका में प्रत्येक वोटर डरा हुआ है। इस देश के लोग जिस तरह से मतदान करते हैं, इसलिए प्रत्येक वोट की गिनती की जानी चाहिए और ऐसा ही होगा।"

पूर्व उपराष्ट्रपति ने कहा, ''सीनेटर कमला हैरिस और मैं लगातार ऐसा महसूस कर रहे हैं कि चुनाव के नतीजे हमारे पक्ष में रहेंगे। हमें इस बात को लेकर कोई संदेह नहीं है कि जब मतगणना समाप्त होगी तो हम विजयी घोषित किए जायेंगे।"

फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक श्री बिडेन कड़े मुकाबले के बाद मिशीगन और विस्कॉन्सिन प्रांतों में जीत हासिल करने के बाद 264 इलेक्टोरल वोट हासिल कर चुके हैं। अमेरिका का अगला राष्ट्रपति बनने के लिए उन्हें 270 के जादुई आंकड़े तक पहुंचने के लिए अब केवल छह इलेक्टोरल वोट की ही जरुरत है।

अमेरिका में लोग प्रत्यक्ष रूप से राष्ट्रपति का चुनाव नहीं करते हैं बल्कि लोग इलेक्टोरल कॉलेज के सदस्यों का चुनाव करते हैं। इलेक्टोरल कॉलेज के सदस्य बाद में राष्ट्रपति का चुनाव करते हैं। इलेक्टोरल कॉलेज में कुल 538 वोट हैं और किसी भी उम्मीदवार को जीतने के लिए 270 इलेक्टोरल वोट की जरुरत होती है। कैलिफोर्निया प्रांत में सर्वाधिक 55 इलेक्टोरल वोट हैं।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com