ईरान के 52 जगहों को ध्वस्त करने की, राष्ट्रपति ट्रंप ने दी धमकी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी है कि अगर किसी भी अमेरिकी नागरिक और संपत्ति पर ईरान ने हमला किया तो उनकी ओर से ईरान की 52 खास जगहों पर हमला किया जाएगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को दी धमकी।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को दी धमकी।Social Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी है कि अगर किसी भी अमेरिकी नागरिक और संपत्ति पर ईरान ने हमला किया तो उनकी ओर से ईरान की 52 खास जगहों पर हमला किया जाएगा।

बता दें, अमेरिका द्वारा शुक्रवार को बगदाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हमला किया गया था। यह हमला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कहने पर किया गया था। इस हमले में ईरान (Iran) की रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के मुखिया और उसकी क्षेत्रीय सुरक्षा व्यवस्था के आर्किटेक्ट जनरल कासिम सुलेमानी (Qasem Soleimani) की मौत हो गई।

इस हमले के बारे में राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि, भविष्य में ईरान द्वारा किए जा सकने वाले संभावित हमलों पर काबू करने के लिए इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है न कि हिंसा को बढ़ावा देने कि लिए।

ईरान ने अमेरिका को दी चेतावनी

हमले के बाद ईरान ने सख्त लहजे में अमेरिका को परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। ईरान से मिलने वाली इस चेतावनी का जवाब राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट के जरिए दिया। उन्होंने कहा अगर किसी भी अमेरिकी नागरिक और किसी भी अमेरिकी नागरिक और संपत्ति पर ईरान ने हमला किया तो उनकी ओर से ईरान की 52 खास जगहों पर हमला किया जाएगा।

ईरान को निशाना बनाते हुए ट्रंप ने एक और ट्वीट कर कहा कि, उन्होंने(ईरान) ने हम पर हमला किया जिसका हमने पलटवार जवाब दिया। अगर वो फिर से हमला करेंगे जो मैं ऐसा नहीं करने के लिए उन्हें सुझाव दूंगा, अगर उन्होंने दोबारा हमला किया तो इस बार हमारा हमला ओर तीव्र होगा।

जनता को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि, ईरान बरसों से अमेरिका के लिए मुसीबत बनकर रह रहा है। उसने हमारे कई अमेरिकी नागरिकों और अमेरिकी एम्बेसी पर हमला किया गया। इस हमले को केवल चेतावनी ही समझें।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com