America Presidential Election : जो बाइडन और ट्रम्प राष्ट्रपति चुनाव में एक बार फिर आमने सामने

America Presidential Election : अमेरिका में राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के लिए रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी में चुनाव होते हैं।
America Presidential Election
America Presidential ElectionRaj Express
Published on
Updated on
1 min read

हाइलाइट्स :

  • 2024 में होने वाले हैं अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव।

  • अमेरिका में पिछला चुनाव 6 जनवरी 2024 को हुआ था।

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका में 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडन और डोनाल्ड ट्रम्प एक बार फिर आमने - सामने होंगे। राष्ट्रपति जो बाइडन ने डेमोक्रेटिक और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन हासिल कर लिया है। डोनाल्ड ट्रम्प को बुधवार को उनकी पार्टी का समर्थन मिला वहीं जो बाइडन ने मंगलवार को ही अपनी पार्टी का समर्थन हासिल कर लिया था।

रिपब्लिकन पार्टी की ओर से ट्रम्प को उम्मीदवार बनाए जाने के लिए उन्हें करीब 1215 वोट मिले वहीं बाइडन को डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से 1969 वोट मिले। अमेरिका में पिछला चुनाव 6 जनवरी 2024 को हुआ था। इस चुनाव में जो बाइडन विजयी हुए थे और डोनाल्ड ट्रम्प को हार का सामना करना पड़ा था।

बता दें कि, अमेरिका में राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के लिए रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी में चुनाव होते हैं। दोनों ही पार्टियां प्राइमरी और कॉकस इलेक्शन के जरिये राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार का चयन करती हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com