अमेरिका में 100 साल की सबसे खतरनाक आग, भारत से भेजा गया 150 साल पुराना बरगद भी तबाह
हाइलाइट्स :
अमेरिका के हवाई राज्य के जंगलों में लगी आग के चलते पूरा का पूरा शहर जलकर राख हो गया है।
माउई और लहायना जैसे शहरों में 2 हजार से ज्यादा इमारतें पूरी तरह से जल गई हैं।
इस भीषण आग के चलते 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
मरने वालों की पहचान करना मुश्किल हो गया है।
राज एक्सप्रेस। अपने आप को सुपर पॉवर कहने वाला अमेरिका इस समय जंगलों में लगी आग के आगे बेबस नजर आ रहा है। अमेरिका के हवाई राज्य के जंगलों में लगी आग के चलते पूरा का पूरा शहर जलकर राख हो गया है। माउई और लहायना जैसे शहरों में 2 हजार से ज्यादा इमारतें पूरी तरह से जल गई हैं। इस आग के चलते हजारों लोगों को अपना घर छोड़कर दूसरी जगह पर शिफ्ट होना पड़ा है। इस भीषण आग के चलते 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों की पहचान करना मुश्किल हो गया है। पुलिस डीएनए टेस्ट के जरिए मरने वालों की बॉडी उनके परिजनों तक पहुंचा रही है। इसे पिछले 100 साल के अमेरिकी इतिहास की सबसे बड़ी आग की घटना मना जा रहा है। तो चलिए जानते हैं कि अमेरिका में इतनी भीषण आग कैसे लगी और इसकी वजह से कितना नुकसान हो चूका है?
कैसे लगी इतनी बड़ी आग?
दरअसल माना जा रहा है कि तूफान के चलते बिजली के तारों के आपस में टकराने से निकली चिंगारी के चलते जंगल में आग लगी है। जिस क्षेत्र में आग लगी है, वहां का 40 फीसदी हिस्सा सूखे की मार झेल रहा था। क्लाइमेट चेंज की वजह से बारिश बेहद कम हो रही थी। साल 2014 में सामने आई एक रिपोर्ट में भी इन सूखे जंगलों में आग लगने की चेतावनी दी गई थी। सूखे जंगल और 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा के कारण आग ने जल्दी ही विकराल रूप धारण कर लिया।
कितना हुआ नुकसान?
हवाई के गवर्नर जॉश ग्रीन के अनुसार इस आग के चलते हवाई राज्य में 5.5 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। 2 हजार से ज्यादा इमारतें जलकर राख हो चुकी हैं। 100 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं जबकि 1300 से अधिक लोग लापता हैं। आग के चलते शहर में प्रदूषण का स्तर काफी खतरनाक हो गया है। लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस आग के चलते भारत से अमेरिका भेजा गया वहां का सबसे बड़ा 150 साल पुराना बरगद का पेड़ भी जल गया।
बच गया लाल छत वाला घर
हवाई राज्य में लगी आग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में हर तरफ विनाश ही विनाश दिखाई दे रहा है। हालांकि एक तस्वीर ऐसी भी हैं, जिसमें एक लाल छत वाला घर पूरी तरह से सुरक्षित नजर आ रहा है, जबकि उसके आसपास के सभी घर जलकर राख हो गए। लोग इसे एक चमत्कारी घटना बता रहे हैं। हालांकि इस मकान के मालिक का कहना है कि उसका घर कंक्रीट की दीवारों से बना होने के कारण बच गया है। घर को उसके दादा ने सीमेंट का उपयोग करके बनाया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।