पाकिस्तान और चीन को अमेरिका से मिलने वाली सहायता होगी बंद

अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दावेदार निक्की हेली ने लिया संकल्प, कहा-अमेरिका से नफरत करने वाले देशों को मिलने वाली विदेशी सहायता में मैं एक-एक पैसा रोक दूंगी
दक्षिण कैरोलिना की पूर्व गवर्नर निक्की हेली ने  न्यूयॉर्क पोस्ट के लिए एक ऑप-एड में लिखा
दक्षिण कैरोलिना की पूर्व गवर्नर निक्की हेली ने न्यूयॉर्क पोस्ट के लिए एक ऑप-एड में लिखाsocial media
Published on
Updated on
2 min read

वाशिंगटन। अमेरिकी रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की दावेदार निक्की हेली ने संकल्प लिया है कि अगर वह सत्ता में आती हैं तो वह अमेरिका से नफरत करने वाले देशों को मिलने वाली विदेशी सहायता में एक-एक फीसदी की कटौती करेंगी। इसमें चीन, पाकिस्तान और अन्य विरोधी शामिल हैं। उन्होंने कहा "एक मजबूत अमेरिका बुरे लोगों को भुगतान नहीं करता है। मैं उन देशों के लिए विदेशी सहायता में हर प्रतिशत की कटौती करूंगा जो हमसे नफरत करते । एक गर्वित अमेरिका हमारे लोगों की गाढ़ी कमाई बर्बाद नहीं करता है। और केवल नेता जो हमारे भरोसे के लायक हैं दक्षिण कैरोलिना की पूर्व गवर्नर और संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत सुश्री हेली ने न्यूयॉर्क पोस्ट के लिए एक ऑप-एड में लिखा, जो हमारे दुश्मनों के लिए खड़े होते हैं और हमारे दोस्तों के साथ खड़े होते हैं।

सुश्री हेली के अनुसार, अमेरिका ने पिछले साल विदेशी सहायता पर 46 अरब डॉलर खर्च किए। यह अब तक किसी भी अन्य देश से अधिक है। करदाताओं को यह जानने का अधिकार है कि वह पैसा कहां जा रहा है और क्या कर रहा है। वे यह जानकर चौंक जाएंगे कि इसका अधिकांश हिस्सा अमेरिकी विरोधी देशों और कारणों को निधि देने में चला जाता है।

सुश्री हेली अमेरिकी राष्ट्रपति पद दौड़ में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से पहली भारतीय अमेरिकी महिला हैं। दक्षिण कैरोलिना के पूर्व गवर्नर और संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के रूप में हेली ने खुद को भारतीय प्रवासियों की गर्वित बेटी के रूप में पेश किया, जो रिपब्लिकन पार्टी के लिए एक नया भविष्य पेश कर रही थी। निक्की हेली ने लिखा, "मैं वह राष्ट्रपति बनूंगी, जैसे मैं राजदूत थी।"

कुछ उदाहरणों का हवाला देते हुए सुश्री हेली ने कहा कि अमेरिका ने पिछले कुछ वर्षों में ईरान को 2 बिलियन अमरीकी डालर से अधिक दिया है, भले ही उसकी सरकार ईरान में जानलेवा ठगों के करीब पहुंच रही है जो "अमेरिका की मौत!" और हमारे सैनिकों पर हमले शुरू करें।

पाकिस्तान आतंकवादी संगठनों का घर

बाइडेन प्रशासन ने पाकिस्तान को सैन्य सहायता फिर से शुरू कर दी, हालांकि यह कम से कम एक दर्जन आतंकवादी संगठनों का घर है और इसकी सरकार चीन के लिए बुरी तरह से परेशान है। टीम बिडेन ने एक भ्रष्ट संयुक्त राष्ट्र एजेंसी को आधा बिलियन डॉलर बहाल किया, जो फिलिस्तीनी लोगों की मदद करने वाली है।लेकिन वास्तव में हमारे सहयोगी इज़राइल के खिलाफ गहन यहूदी-विरोधी प्रचार को कवर करता है। अमेरिकी करदाता अभी भी हास्यास्पद पर्यावरण कार्यक्रमों के लिए कम्युनिस्ट चीन को पैसा देते हैं, इसके बावजूद कि चीन अमेरिकियों के लिए स्पष्ट खतरा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com