बंगलादेश में एंबुलेंस और ट्रक की भिड़ंत, छह लोगों की मौत
ढाका। बंगलादेश (Bangladesh) की राजधानी ढाका से करीब 101 किलोमीटर दक्षिण में शरीयतपुर जिले में मंगलवार तड़के एक एंबुलेंस (Ambulance) और ट्रक (Truck) की टक्कर से छह लोगों की मौत हो गई। अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा उप निदेशक मोहम्मद सेलिम मिया ने बताया कि दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 04:20 बजे उस समय हुई,जब ढाका जा रही एंबुलेंस (Ambulance) की घने कोहरे के बीच खराब दृश्यता के कारण सीएनजी ट्रक से टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चालक समेत सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतकों में मरीज और एंबुलेंस (Ambulance) चालक और एक सहायक शामिल हैं। उनकी तात्कालिक रूप से पहचान नहीं की जा सकी है।
बचावकर्मियों का कहना है कि क्षतिग्रस्त एंबुलेंस (Ambulance) से शवों को निकालने के लिए उन्हें घंटों तक मशक्कत करनी पड़ी। बंगलादेश में खराब राजमार्गों, खराब रखरखाव वाले वाहनों, अयोग्य चालकों द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन और यातायात विभाग द्वारा निगरानी की कमी के कारण विश्वभर में सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में यहां की मृत्यु दर अधिक है। स्थानीय संगठन बंगलादेश पैसेंजर्स वेलफेयर एसोसिएशन (Bangladesh Passengers Welfare Association) की एक रिपोर्ट के अनुसार 2022 में देश भर में 7,617 सड़क, रेलवे और जलमार्ग दुर्घटनाओं में कुल 10,858 लोग मारे गये और 12,875 अन्य घायल हुए थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।